ipl 2025 rohit sharma roasts shardul thakur ahead mi vs lsg match at wankhede stadium video goes viral

Spread the love

Rohit Sharma Viral Video: IPL 2025 में आज डबल हेडर का पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत आमने सामने होंगे. इस मैच से पहले अभ्यास का एक वीडियो वायरल है, जिसमें रोहित शर्मा लखनऊ के प्लेयर शार्दुल ठाकुर को रोस्ट कर रहे हैं.

वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. इसमें शार्दुल ठाकुर अभ्यास के लिए आ रहे हैं, तभी जहीर खान के साथ बैठे रोहित शर्मा शार्दुल को कहते हैं “क्या रे, इतनी लेट आ रहा है, घर की टीम है क्या.” शार्दुल ठाकुर आईपीएल आईपीएल 2025 में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोटिल खिलाड़ी की जगह लखनऊ ने शार्दुल को अपनी टीम में शामिल किया था.

रोमांचक है मुंबई बनाम लखनऊ लड़ाई

पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तब लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया था. आज उस हार का बदला लेने के इरादे से मुंबई इंडियंस खेलेगी. जो भी टीम जीतेगी वो टॉप 4 में आ जाएगी. अभी मुंबई ने 9 में से 5 मैच जीते हैं, वह अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है. लखनऊ ने भी 9 में से 5 मैच जीते हैं, वह छठे स्थान पर है.

फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा

रोहित अपनी ख़राब फॉर्म के कारण आलोचना का शिकार हो रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. पहले 6 मैचों में कुल 82 रन बनाने वाले रोहित ने पिछले दो मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 76 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन बनाए थे.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आता है. अभी तक खेले 7 मैचों में सिर्फ 1 बार ही मुंबई इंडियंस जीत दर्ज कर पाई है जबकि 6 बार लखनऊ ने मुंबई को हराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *