IPL 2025 Qualifier 1 Match PBKS and RCB Teams Venue Live Streaming Time

Spread the love

IPL 2025 Qualifier 1: आईपीएल 2025 की पहली फाइनलिस्ट वो टीम होगी, जिसने कभी खिताब नहीं जीता है. जी हां, क्वालीफ़ायर 1 खेलने वाली पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पहले-पहले खिताब की तलाश में हैं. इस मैच से पहले आरसीबी के स्क्वॉड में कई नए खिलाड़ी जुड़ गए हैं, जो अभी तक टीम के साथ नहीं थे. क्योंकि इन्हे टीम ने ख़ास प्लेऑफ के लिए ही चुना है.

पंजाब किंग्स के अभी तक के सफर की बात करें तो उसने 14 में से 9 मैच जीते हैं. आरसीबी ने भी 14 में से 9 मैच जीते हैं और दोनों के 19-19 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी (0.301) पंजाब (0.372) से मामूली अंतर से पीछे है. क्वालीफ़ायर 1 मैच से जुड़ी सभी जानकारी आपको यहां दी गई है.

PBKS बनाम RCB क्वालीफ़ायर-1 वेन्यू

पीबीकेएस बनाम आरसीबी मैच मोहाली स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम (New PCA Stadium) में खेला जाएगा.

PBKS बनाम RCB क्वालीफ़ायर-1 कब और कितने बजे से शुरू होगा?

पंजाब बनाम बेंगलुरु क्वालीफ़ायर-1 मैच 29 मई, 2025 को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा.

PBKS बनाम RCB क्वालीफ़ायर-1 मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पंजाब बनाम बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण होगा. फैंस इंग्लिश, हिंदी और अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओँ में कमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं.

PBKS बनाम RCB क्वालीफ़ायर-1 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच का लुफ्त उठा सकते हो.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक कुल 35 मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मैच बेंगलुरु और 18 मैच पंजाब ने जीते हैं, यानी दोनों के बीच हमेशा से बराबरी की टक्कर रही है.

पंजाब किंग्स का प्लेऑफ स्क्वॉड

हरनूर सिंह, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, पीला एविनाश, शशांक सिंह , श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मार्को जानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, मुशीर खान, सूर्यश शेज, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), विष्णु विनोद (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, काइल जैमीसन, प्रवीण दुबे, वैशाख विजय कुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्लेऑफ स्क्वॉड

मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वस्तिक चिकारा, टिम डेविड, विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडगे, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), फिल साल्ट (विकेट कीपर), टिम सेफर्ट (विकेट कीपर),अभिनन्दन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, रसिक सलाम, सुयश शर्मा, यश दयाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *