Punjab Kings Bowler Gifted Tata Curvv to his Mom: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम के धाकड़ बॉलर अर्शदीप सिंह ने अपनी मां के लिए टाटा की सबसे अच्छी दिखने वाली कार कर्व खरीदी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
अर्शदीप सिंह अपने माता-पिता के साथ टाटा शोरूम पहुंचे और उन्हें टाटा कर्व एसयूवी गिफ्ट की. अर्शदीप ने यह वीडियो अपने youtube चैनल के जरिए शेयर की है, जिसमें अर्शदीप अपने माता-पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनको गाड़ी गिफ्ट कर रहे हैं. Tata Curvv की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है और इसके Hyperion इंजन की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है.
Tata Curvv का इंजन और परफॉर्मेंस
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से पेश की गई Curvv पहली कॉम्पैक्ट SUV है जो SUV कूपे स्टाइल में आती है. यह गाड़ी नए Atlas प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिया दया है. इस कार में नया Hyperion डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 125bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन स्टैंडर्ड 1.2 टर्बो की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली है, जो 120bhp और 170Nm टॉर्क प्रदान करता है.
टाटा कर्व की ये कार प्रीमियम कूप डिजाइन के साथ आई है. टाटा मोटर्स की इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस कार में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस कार में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा कर्व में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
Tata Curvv में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा कर्व के हाइपरियन GDi वेरिएंट में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. इस गाड़ी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. कार में एरो इंसर्ट के साथ R17 अलॉय व्हील्स लगे हैं. टाटा की इस कार में ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल का फीचर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
आज करेंगे बुक तो मिलेगी एक साल बाद, Mahindra की इस गाड़ी के लिए लंबा वेटिंग पीरियड
Leave a Reply
Cancel reply