ipl 2025 prize money for winner rcb runner up pbks and third and fourth team check here

Spread the love

IPL 2025 Prize Money: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. न सिर्फ फाइनल हारने वाली पंजाब को बल्कि प्लेऑफ में पहुंची अन्य 2 टीमों को भी करोड़ों रुपये इनामी राशि के रूप में मिले. यहां सभी की डिटेल और अन्य अवार्ड के साथ मिलने वाली इनामी राशि के बारे में जानकारी दी गई है.

आईपीएल 2025 विनर RCB को कितने रुपये मिले?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 जीतने के बाद इनामी राशि के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले. हालांकि ये पूरी रकम उनके पास नहीं पहुंचेगी, बल्कि इसमें से करोड़ों रुपये टैक्स के रूप में कट जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 पर्सेंट टैक्स कटने के बाद बेंगलुरु टीम के पास 14 करोड़ रुपये के करीब आएंगे.

आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रही थी तो वहीं पंजाब किंग्स का दिल एक बार फिर टूट गया. पंजाब ट्रॉफी के इतने करीब आकर चूक गई, वह उन टीमों में शामिल है जिसने अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है. आईपीएल 2025 की रनर-अप पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले.

MI और GT को भी मिले करोड़ो

आईपीएल फाइनलिस्ट के आलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंची थी. मुंबई अंक तालिका में चौथे और गुजरात तीसरे नंबर पर रही थी. दोनों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया था, जिसमें मुंबई ने गुजरात को हराकर बाहर किया था. इसलिए गुजरात चौथे नंबर की टीम बन गई थी. क्वालीफ़ायर-2 में पंजाब के हाथों हारकर बाहर होने वाली मुंबई तीसरे नंबर की टीम रही. 

  1. आईपीएल 2025 में विजेता टीम की पुरस्कार राशि- 20 करोड़ (RCB)
  2. रनर-अप को मिलने वाली पुरस्कार राशि- 12.5 करोड़ (PBKS)
  3. तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम की पुरस्कार राशि- 7 करोड़ (MI)
  4. चौथे नंबर पर रहने वाली टीम की पुरस्कार राशि- 6.5 करोड़ (GT)

IPL 2025 के अन्य अवार्ड्स और उनकी इनामी राशि

  • IPL 2025 ऑरेंज कैप विजेता (साई सुदर्शन): 10 लाख
  • IPL 2025 पर्पल कैप विजेता (प्रसिद्ध कृष्णा): 10 लाख
  • IPL 2025 इमर्जिंग प्लेयर विजेता (साई सुदर्शन): 10 लाख
  • IPL 2025 सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (सूर्यकुमार यादव): 15 लाख
  • सीज़न का सुपर स्ट्राइकर (वैभव सूर्यवंशी): 10 लाख + टाटा कर्व कार
  • सर्वश्रेष्ठ कैच विजेता (कामिंडु मेंडिस): 10 लाख
  • सर्वाधिक डॉट बॉल (मोहम्मद सिराज): 10 लाख
  • सुपर सिक्सेस (निकोलस पूरन): 10 लाख
  • फेयरप्ले पुरस्कार (चेन्नई सुपर किंग्स): 10 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *