ipl 2025 points table all 10 teams qualification scenario to playoffs orange and purple cap updates

Spread the love

IPL 2025 playoffs scenario: आईपीएल के 18वें संस्करण का आयोजन जारी है, अभी 39 मैच खेले जा चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर सभी टीमों ने 8-8 मैच खेल लिए हैं. टॉप 4 में 3 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है जबकि 5-5 बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पिछड़ी हुई है. अब हर मुकाबला महत्वपूर्ण है, जानिए सभी टीमें अभी अंक तालिका में कहां है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना है.

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने के करीब

आईपीएल का 39वां मैच गुजरात टाइटंस ने 39 रनों से जीतकर अपना प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता आसान कर लिया है. अंक तालिका में तो कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन उसके 12 अंक हो गए हैं, शुभमन गिल की टीम टॉप पर काबिज है. अब उसके 6 मैच बचे हुए हैं, जिसमें से उसे चाहिए कि वह कम से कम 3 मैच जीते. उसे किसी अन्य टीम के नतीजे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. 

टॉप 4 में सिर्फ गुजरात ही है, जिसने आईपीएल का खिताब जीता है. इसके बाद दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं. तीनों टीमें अपने पहले आईपीएल ख़िताब के लिए मैदान में हैं. दिल्ली ने 7 में से 5 मैच जीते हैं, आरसीबी और पंजाब ने 8-8 मैच खेले हैं और दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं. ये टीमें अगर 4 मैच और जीतती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का माना जा सकता है, हालांकि 3 मैचों में जीत के साथ भी तीनों का रास्ता बंद नहीं होगा लेकिन तब टक्कर बढ़ जाएगी.

मुंबई इंडियंस की अच्छी वापसी

लखनऊ 8 में 5 जीत के साथ पांचवे स्थान पर है, उसे भी 4 मैच जीतने होंगे लेकिन उसे अपना नेट रन रेट भी थोड़ा सुधारना होगा. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने शुरूआती मैचों में लगातार हार के बाद अच्छी वापसी की है. अभी मुंबई ने 8 में से 4 मैच जीते हैं, उसे अगले 6 मैचों में कम से कम 5 मैच जीतने होंगे.

बाहर होने की कगार पर खड़ी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैचों में सिर्फ 2 ही जीते हैं, वह बाहर होने की कगार पर है. उसे चाहिए कि वह बचे हुए सभी 6 मैच जीते, इसके बाद उसके 16 अंक होंगे और प्लेऑफ में पहुंचने का चांस बनेगा. अभी टीम 10वें स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स का भी यही हाल है, उसने भी 8 में सिर्फ 2 मैच जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में 2 जीते हैं, वह तालिका में 9वें नंबर पर है. केकेआर ने 8 में 3 मैच जीते हैं और वह तालिका में 7वें नंबर पर है, उसे अगले 6 मैचों में सभी में जीत चाहिए.

ऑरेंज कैप होल्डर

अभी ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास है. गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने खेले 8 मैचों में 52.12 की एवरेज से 417 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ के निकोलस पूरन (368 रन) हैं. 

पर्पल कैप होल्डर

पर्पल कैप भी गुजरात टाइटंस के गेंदबाज के पास है, उन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कुलदीप यादव (12 विकेट) अभी उनसे 4 विकेट पीछे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *