IPL 2025 Orange Cap Table: IPL 2025 में अभी तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं और प्रत्येक टीम कम से कम 2 मैच खेल चुकी है. एक तरफ पॉइंट्स टेबल अपना शुरुआती रूप लेने लगी है, वहीं ऑरेंज कैप की दौड़ भी रोमांचक बनने लगी है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले प्लेयर डेविड वॉर्नर रहे, जिन्होंने 3 बार यह पुरस्कार जीता था. मगर आईपीएल 2025 की बात करें तो इस बार विराट कोहली या शुभमन गिल जैसे नामी बल्लेबाज नहीं बल्कि 3 नए भारतीय स्टार बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं.
1. साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)
साई सुदर्शन 2023 सीजन से ही गुजरात टाइटंस के लिए टॉप बल्लेबाजों में से एक बने रहे हैं. IPL 2025 में अभी तक उन्होंने 2 पारियों में 68.50 के शानदार औसत से 137 रन बना लिए हैं. सुदर्शन अभी तक दोनों मैचों में फिफ्टी लगा चुके हैं और बेहद दमदार फॉर्म में नजर आए हैं. वो अभी ऑरेंज कैप की सूची में तीसरे स्थान पर विराजमान हैं.
2. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स)
श्रेयस अय्यर अभी IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं. अय्यर अभी तक पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं और दोनों मैचों में नाबाद लौटे हैं. अय्यर इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप-स्कोरर रहे थे, जहां उन्होंने 243 रन बनाए थे. उन्होंने IPL में भी अपनी जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखा है.
3. ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
वैसे तो IPL 2025 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज अनिकेत वर्मा हैं, लेकिन फॉर्म और निरंतरता के आधार पर ऋतुराज गायकवाड़ बेहतर लय में नजर आए हैं. गायकवाड़ ने अभी तक आईपीएल 2025 में 3 मैचों में 116 रन बनाए हैं, जिनमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी निकली हैं. गायकवाड़ CSK के कप्तान भी हैं.
यह भी पढ़ें:
संजू सैमसन की फिटनेस पर आ गया अंतिम फैसला, अब IPL 2025 में बाकी टीमों की खैर नहीं; जानें ताजा अपडेट
Leave a Reply
Cancel reply