ipl 2025 indian actress shruti haasan crying after ms dhoni led csk lost to srh watch viral video

Spread the love

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 सबसे बुरा सीजन साबित हुआ है, टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर बनी हुई है. अगर अब सीएसके अपने सभी 5 मैच जीत भी लें तो उसके 14 ही अंक होंगे, ऐसे में उसको प्लेऑफ में कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है. जब टीम अपने पिछले मुकाबले में अपने घर (चेपॉक) में हारी तब टीम को सपोर्ट करने आई भारतीय एक्ट्रेस श्रुति हासन अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई और स्टेडियम में ही रोने लगी.

चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था. इस मैच में सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में हैदराबाद ने 8 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

रोने लगी श्रुति हासन

जब सीएसके मैच में पिछड़ रही थी, उसकी हार कन्फर्म होने लगी थी तब स्टैंड में बैठी श्रुति हासन अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं कर पाईं. उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे, वह रो रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. श्रुति टीम को सपोर्ट करने चेपॉक स्टेडियम आई थी.

प्लेऑफ की दौड़ से चेन्नई सुपर किंग्स लगभग बाहर

अब कोई चमत्कार ही सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम ने 9 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं. 4 अंकों के साथ सीएसके तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. वह सभी मैच जीतें तो भी उसके 14 अंक होंगे, हालांकि ऐसा पहले हुआ है कि 14 अंकों के साथ भी टीम ने क्वालीफाई किया है लेकिन सीएसके का नेट रन रेट (-1.302) भी बहुत खराब है. 5 बार की चैंपियन सीएसके अपने बुरे दौर से गुजर रही है.

अंक तालिका की बात करें तो अभी सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसने 10 में से 7 मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस हैं, तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई के भी 12 अंक हैं, उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, उसने 9 में से 9 मैच जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *