ipl 2025 heated debate on ms dhoni ipl retirement between 4 former cricketers suresh raina akash chopra sanjay bangar rp singh

Spread the love

MS Dhoni IPL Retirement: IPL 2025 का समापन होने वाला है, इसके साथ ही एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें भी जोर पकड़ने लगी हैं. धोनी के संन्यास के विषय को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के बीच बहस छिड़ी रहती है. अब लोगों के बीच नहीं बल्कि दिग्गज क्रिकेटरों के बीच बहस छिड़ने का मामला सामने आया है. सुरेश रैना, संजय बांगर, आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा ने इस विषय पर चर्चा की कि एमएस धोनी को अब रिटायर हो जाना चाहिए या नहीं.

एमएस धोनी ने कई बार IPL 2025 में 8 और नौवें क्रम पर भी बैटिंग की है. उनका बैटिंग क्रम दिग्गजों के बीच बहस का मुद्दा बना. एक तरफ सुरेश रैना और आरपी सिंह ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए धोनी ने ऐसा किया था. वहीं आकाश चोपड़ा और संजय बांगर ने कहा कि धोनी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इस कारण उन्होंने निचले क्रमों पर बैटिंग की.

आकाश चोपड़ा-सुरेश रैना आमने-सामने

आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाते हुए कहा कि एमएस धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी ना होते तो क्या वो IPL 2025 में CSK टीम का हिस्सा होते. उन्होंने यह भी कहा कि धोनी नंबर 7, 8 और 9 पर बैटिंग कर रहे हैं. वो खेलने के लिए फिट हैं भी या नहीं? सुरेश रैना ने धोनी के पक्ष में आकर कहा कि धोनी पिछले 18 साल से टीम का हिस्सा हैं और अब भी डिजर्व करते हैं और अब भी सबसे ज्यादा छक्के लगाते हैं.

सुरेश रैना ने कहा कि वो आखिरी 4 ओवरों में बैटिंग करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वो 44 की उम्र में भी विकेटकीपिंग करने के लिए फिट हैं. उन्होंने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार की जा रही है और वो भारतीय क्रिकेट को शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी देना चाहते हैं.

बहस में कूदे आरपी सिंह

आरपी सिंह ने भी एमएस धोनी द्वारा रिटायरमेंट ना लेने के पक्ष में बयान देकर कहा, “जब घुटने की सर्जरी हो तो अपने फुल-फ्लो में आने में समय लगता है. प्रत्येक खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है, धोनी 20 साल से विकेटकीपिंग कर रहे हैं. आरपी सिंह ने कहा कि रैना ने भी घुटने का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन कुछ समय बाद वो पूरी तरह ठीक हो गए थे. दूसरी ओर संजय बांगर ने कहा कि टीम में एमएस धोनी के होने से ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी अपनी लीडरशिप स्किल्स से सबको वाकिफ नहीं करवा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के 3 सबसे धांसू प्लेयर, एबी डिविलियर्स ने चुनी जबरदस्त लिस्ट; विराट-रोहित को किया इग्नोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *