ipl 2025 hardik pandya rumored girlfriend jasmin walia traveled in team bus after mi vs kkr match

Spread the love

Hardik Pandya-Jasmin Walia: मुंबई इंडियंस ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में लम्बी छलांग लगाई. टीम 10वें से छठे नंबर पर आ गई है. अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे अश्वनी कुमार ने 4 विकेट लेकर इतिहास रचा, वह आईपीएल डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने. हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया उन्हें और टीम को चीयर करने स्टैंड में मौजूद थी लेकिन उन्हें मैच के बाद टीम की बस में भी देखा गया.

आईपीएल मैचों के दौरान कई खिलाड़ियों के परिवार वाले भी स्टेडियम में आते हैं. उनके लिए बैठने की अलग व्यवस्था होती है. आईपीएल फ्रेंचाइजी होटल से स्टेडियम या एयरपोर्ट तक के सफर की लिए खिलाड़ियों की बस के साथ परिवार की बस का भी इंतजाम करती है. मुंबई इंडियंस की केकेआर पर बड़ी जीत की बाद जैस्मिन वालिया उस बस में बैठती हुई नजर आई, जिसमें प्लेयर्स के कोचिंग स्टाफ या खिलाड़ियों के परिवार वाले सफर कर रहे थे.

MI की टीम बस में नजर आई जैस्मिन वालिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन वालिया उस बस में चढ़ रही हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के परिवार वाले चढ़ रहे हैं. जैस्मिन से पहले दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज बस में चढ़ती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

8 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस

कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 43 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. रयान रिकेल्टन ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली. ये इस सीजन मुंबई इंडियंस की पहली जीत है.

नताशा से अलग होने की बाद हार्दिक का नाम जैस्मिन से जुड़ा

हार्दिक पांड्या और नताशा कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. इसके बाद हार्दिक पांड्या का नाम जैस्मिन वालिया की साथ जुड़ा था. ये खबर तब पहली बार सामने आई थी जब दोनों को एक ही समय पर ग्रीस में हॉलिडे की फोटो शेयर करते हुए देखा गया था. बैकग्राउंड से लोगों ने अंदाजा लगाया था कि हार्दिक और जैस्मिन एक साथ हॉलिडे पर हैं. इसके बाद तो कई बड़े मैचों में जैस्मिन को स्टेडियम में भी देखा गया. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी जैस्मिन वालिया स्टेडियम में पहुंची थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *