ipl 2025 gujarat titans coach ashish nehra names ravindra jadeja best ever fielder in cricket history jonty rhodes ab devilliers

Spread the love

Ashish Nehra Names Cricket Best Fielder Ravindra Jadeja: आशीष नेहरा अपने दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे. अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 235 विकेट लिए और पिछले 3 साल में नेहरा ने आईपीएल में खुद को एक अच्छा कोच भी साबित किया है. क्रिकेट जगत ने जोंटी रोड्स, सुरेश रैना और ब्रेंडन मैकुलम जैसे महान फील्डर देखे हैं. मगर आशीष नेहरा ने सभी दिग्गजों को नजरंदाज कर रवींद्र जडेजा को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन फील्डर करार दिया है.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ वार्ता में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा से क्रिकेट इतिहास के बेस्ट फील्डर के बारे में पूछा गया. नेहरा ने तपाक से रवींद्र जडेजा का नाम लिया. उन्होंने कहा, “मैंने बहुत से बेहतरीन फील्डर देखे हैं, कुछ सर्कल के अंदर और कुछ बाहर अच्छी फील्डिंग करते हैं. जोंटी रोड्स, सर्कल के भीतर सबसे बेस्ट फील्डरों में से एक रहे. ऑल-राउंड फील्डिंग की दृष्टि से मैं एबी डिविलियर्स का नाम लूंगा.”

बेस्ट हैं रवींद्र जडेजा

आशीष नेहरा ने एंड्रयू साइमंड्स और रवींद्र जडेजा को भी सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से बताया. नेहरा ने कहा, “मैं रवींद्र जडेजा को सबसे आगे रखूंगा. मैं उनकी उम्र के कारण ऐसा नहीं कह रहा हूं. वो 2008-2009 के दौर में आए थे, वो आज भी ऐसे ही हैं जैसे पहले हुआ करते थे. यह उनकी फिटनेस है, मैं नहीं जानता कि वो क्या खाते हैं. वो अगर कुछ अलग खा रहे हैं, तो उन्हें सबको बता देना चाहिए.”

रवींद्र जडेजा भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पांचवें सबसे तेज 2000 रन और 200 विकेट एकसाथ पूरे करने वाले क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 53 टेस्ट मैचों में हासिल कर ली थी. जडेजा फिलहाल IPL 2025 में CSK के लिए खेल रहे हैं. वो अभी तक 7 मैचों में केवल 92 रन बना पाए हैं और गेंदबाजी में सिर्फ 4 विकेट ले पाए हैं.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 में होगी वापसी? इस टूर्नामेंट में फिर से भारत को दिलाने उतरेंगे खिताब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *