ipl 2025 GT captain shubman gill kicked abhishek sharma after heated argument with the umpire video goes viral

Spread the love

Shubman Gill Kicked Abhishek Sharma: गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया. इस मैच में शुभमन गिल अंपायर से कई बार भिड़ते हुए नजर आए, जब वह रन आउट हुए तब और जब अभिषेक शर्मा को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया तब भी वह काफी नाराज दिखे. इस बीच उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जब वह अभिषेक शर्मा को लात मारते हुए दिख रहे हैं.

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 2 छक्कों और 10 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 76 रन बनाए थे, वह रन आउट हो गए थे. ये फैसला काफी नजदीकी था, लेकिन गिल इस फैसले से बिलकुल भी खुश नहीं थे. वह अंपायर से उलझ गए. 

इसके बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर ने अभिषेक शर्मा को नॉट आउट दिया तब भी शुभमन गिल ऑन-फील्ड अंपायर के पास आए और उनसे बहस करने लगे, अभिषेक ने 41 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 74 रन बनाए थे. गिल जब अंपायर से बहस कर रहे थे तब अभिषेक शर्मा उनके पास आए और इसे शांत कराने की कोशिश की.

शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात?

हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान जब मैच रुका हुआ था, अभिषेक शर्मा को देखने फिजियो मैदान पर आए हुए थे तो उस समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शुभमन गिल अभिषेक के पास आते हैं और उन्हें 2 बार लात मारते हैं. हालांकि यह मजाक में था, दोनों पंजाब से आते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं. मैच के बाद भी दोनों साथ नजर आए.

SRH लगभग बाहर, GT प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार

गुजरात टाइटंस ने 10 में से 7 मैच जीत लिए हैं, वह अंक तालिका में अभी 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है. दूसरी तरफ पिछले साल की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा है. टीम ने 10 में से सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं, उसका प्लेऑफ में पहुंचना अब बहुत मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *