ipl 2025 good news for kolkata knight riders as star all rounder sunil narine fit ahead mi vs kkr match

Spread the love

MI vs KKR: आईपीएल 2025 का पहला मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया. अजिंक्य रहाणे एंड टीम का अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ है, जिसके लिए केकेआर टीम ने वानखेड़े में अभ्यास शुरू कर दिया है. केकेआर के लिए अच्छी खबर ये हैं कि इस मैच के लिए उनके स्टार ऑलराउंडर प्लेयर सुनील नरेन फिट हो गए हैं, उन्होंने टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है.

राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में सुनील नरेन प्लेइंग 11 से बाहर थे. हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने साफ किया था कि वह चोटिल नहीं हैं लेकिन उनकी तबियत खराब है. इस वजह से वह नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उन्होंने टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है.

1628 दिनों बाद KKR की प्लेइंग से बाहर हुए थे नरेन

सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे. उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर प्लेयर मोईन अली प्लेइंग 11 में शामिल किए गए थे. 1628 दिनों बाद ऐसा हुआ था कि सुनील नरेन केकेआर की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे. 

सुनील नरेन केकेआर टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में योगदान देते हैं. वह पारी की शुरुआत करते करते हुए विस्फोटक अंदाज में खेलते हैं. उनकी गेंदबाजी भी कमाल है, वह अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. सुनील नरेन ने आईपीएल में 178 मैच खेले हैं, जिनमें 165.93 की स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 अर्धशतक और 1 शतक है. उनके नाम आईपीएल में 181 विकेट हैं.

केकेआर के सामने एमआई का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इनमें मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड शानदार है. 23 बार मुंबई इंडियंस जीती है जबकि सिर्फ 11 बार ही केकेआर मुंबई को हरा पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *