IPL 2025 final shift from Kolkata to Ahmedabad Narendra Modi Stadium BCCI Rajeev Shukla statement Mamata Banerjee

Spread the love

Rajeev Shukla Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना था, लेकिन अब बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. अब इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने IPL फाइनल मैच का स्थान बदले जाने पर कहा, ‘जो मैच शिफ्ट किए गए हैं, उसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए, किसी राजनीतिक भावना से ये फैसला नहीं लिया गया है’.

BCCI उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि ‘अगर IPL शेड्यूल एक हफ्ते के लिए टाला नहीं होता, तो फाइनल कोलकाता में और प्लेऑफ हैदराबाद में होता. जब शेड्यूल बदला गया, तो मौसम की स्थिति को देखा गया और ब्रॉडकास्टर ने मजबूती से यह बात रखी कि उन दिनों कोलकाता का मौसम पूर्वानुमान खराब है और उन दिनों मैच धुल सकता है, इसलिए मैच ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां बारिश की आशंका कम हो. सभी जगहों को देखा गया और मौसम की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ और अहमदाबाद में बारिश की सबसे कम उम्मीद थी. इसलिए मैच शिफ्ट किया गया. राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ कोलकाता की बात है, हैदराबाद से भी मैच शिफ्ट किए गए, ऐसा पहले भी हो चुका है. इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है’.

ममता बनर्जी ने साधा था निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईपीएल फाइनल के कोलकाता से जाने पर कहा था कि, ‘मैं स्टेडियम अपने नाम पर नहीं बनवाती हूं. अपने नाम पर रेलवे लाइन नहीं बनवाती हूं. मुझे अपने प्रचार की जरुरत नहीं है. एक आदर्श इंसान के रूप में जीना ही काफी है’. पश्चिम बंगाल की सीएम ने भारत सरकार को घेरते हुए आगे कहा कि, ‘आपने मोदी स्टेडियम बनाया और सभी मैच वहां आयोजित कर रहे हैं. कर्नाटक, केरल, बंगाल में कोई मैच क्यों नहीं हो रहे हैं. सभी मैच गुजरात में ही क्यों हो रहे हैं? मुझे सब पता है. अगर मैंने अपना मुंह खोला तो आपकी सारी प्रतिष्ठा चली जाएगी जो आपने बाहर कमाई है’.

सीएम ममता बनर्जी के बयान को लेकर अब राजीव शुक्ला ने आईपीएल को सियायत से दूर रखने की बात कही है और बताया कि इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था.

यह भी पढ़ें

IPL 2025 : श्रेयस अय्यर ने बल्ले से ऐसे मचाई ‘तबाही’, मुंबई का टूटा सपना, पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *