ipl 2025 final rcb vs pbks who will win if rain in narendra modi stadium ahmedabad weather on 3 june reserve day

Spread the love

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत होगी, 3 जून को दोनों टीमें ट्रॉफी के लिए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. कोई भी टीम जीते, इतना तय हैं कि इस बार हमें नई विजेता मिलेगी. दोनों ही टीमें पहले सीजन से खेल रही है, किसी एक टीम को अपनी पहली ट्रॉफी मिलेगी तो दूसरी टीम अपनी पहली ट्रॉफी के इतने करीब आकर रह जाएगी. अहमदाबाद में 3 जून को बारिश की संभावना है. अब फाइनल में रिजर्व डे को लेकर क्या नियम है, आइए जानें.

पंजाब किंग्स और आरसीबी अंक तालिका में क्रमश पहले और दूसरे नंबर पर रही थी, दोनों के बीच खेले गए पहले क्वालीफ़ायर में आरसीबी ने पंजाब को बुरी तरह हराया था. हारकर पंजाब दूसरे क्वालीफ़ायर में पहुंची थी, जहां उसने मुंबई इंडियंस जैसे मजबूत टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

दूसरे क्वालीफ़ायर में बारिश के कारण मैच करीब 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ, लगने लगा था कि कहीं मैच रद्द ही ना करना पड़े. क्योंकि इस मैच में रिजर्व डे नहीं था, और अगर मैच रद्द होता तो पंजाब किंग्स को बिना खेले ही फाइनल का टिकट मिल जाता. क्योंकि वो अंक तालिका में सबसे ऊपर थी, लेकिन अगर फाइनल में ऐसा हुआ तो ट्रॉफी किसे मिलेगी?

3 जून को अहमदाबाद में बारिश की संभावना

मंगलवार, 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला मैच बारिश से प्रभावित रहेगा. इस दिन यहाँ बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है. सुबह बारिश होने की पूरी संभावना है और मैच के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है.

क्या IPL 2025 फाइनल में रिजर्व डे है?

हां, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स फाइनल में रिजर्व डे है. अगर बारिश के कारण मैच रुकता है या शुरू ही नहीं हो पाता तो 4 जून को मैच खेला जाएगा. ये रिजर्व डे है, हालांकि इसकी संभावना बहुत कम रहेगी.

आईपीएल फाइनल मैच का शेड्यूल 

  • टीम: बेंगलुरु बनाम पंजाब
  • तारीख: 3 जून, 2025
  • समय: शाम 7:30 बजे
  • टॉस: शाम 7 बजे
  • वेन्यू: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *