ipl 2025 faf du plessis about movie with punjab kings owner preity zinta tweet viral

Spread the love

IPL 2025: फाफ डुप्लेसिस पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीती जिंटा के साथ फिल्म करना चाहते हैं? ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि इन दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिस पर रिप्लाई करते हुए फाफ ने कुछ ऐसा लिखा जिससे फैंस भी हैरान रह गए.

शनिवार, 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना सफर खत्म किया. आईपीएल 2025 प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स का ये लीग स्टेज में आखिरी मैच था, जिसमें दिल्ली की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में थी. 

मैच के बाद जयपुर में धूल भरी आंधी चली. इस दौरान खींची गई फाफ डुप्लेसिस और प्रीति जिंटा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. पंजाब किंग्स की मालकिन के बाल हवा में उड़ रहे हैं, दूसरी तरफ फाफ हाथ बांधे खड़े हैं. इस पर एक फैन ने कुछ ऐसी मांग रखी, जिसे देखकर फाफ भी ट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

इस फोटो को शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, “कृपया कोई फाफ और प्रीति जिंटा को किसी फिल्म में कास्ट कर लें. उनमें एक्शन हीरो वाली झलक है. वह (प्रीति) बढ़िया वाइन की तरह है. उन्हें किसी स्पोर्ट्स ड्रामा या रॉयल रोमांस में डाल दें. इस विजुअल परफेक्शन को बर्बाद न करें.”

इस ट्वीट के जवाब में फाफ डुप्लेसिस ने लिखा, “मेक इट हैपन” (इसे करना ही होगा). 

फाफ के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन खेले 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 202 रन बनाए. दिल्ली की शुरुआत 4 लगातार जीत के साथ हुई थी लेकिन अंत में आते आते टीम पिछड़ गई और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.

आज PBKS बनाम MI मुकाबला

आज, 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं लेकिन आज जो जीतेगा उसका टॉप 2 में स्थान भी पक्का हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *