ipl 2025 csk squad 17 years old ayush mhatre making ipl debut mi vs csk match ayush mhatre age

Spread the love

CSK Ayush Mhatre IPL Debut: 19 अप्रैल का दिन, जब राजस्थान रॉयल्स ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू को मौका दिया था. अब उसके एक दिन बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को IPL डेब्यू का मौका दिया है. आयुष म्हात्रे दायें हाथ से बैटिंग करते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफ-स्पिन बॉलिंग भी कर लेते हैं. आपको याद दिला दें कि आयुष को मेगा ऑक्शन में CSK ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. टॉस के समय CSK के कप्तान एमएस धोनी ने पुष्टि करके बताया कि राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है और उनकी जगह आयुष म्हात्रे को मौका दिया जाएगा. बता दें कि राहुल त्रिपाठी मौजूदा सीजन में 5 मैचों में सिर्फ 55 रन बना पाए थे. आमतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स सीनियर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करती आई है, लेकिन इस सीजन उसने लगातार यह सिलसिला तोड़ना जारी रखा है.

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई, 2007 के दिन हुआ था. उनके जन्म के कुछ दिन बाद ही एमएस धोनी ने 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. अब आयुष उसी दिग्गज खिलाड़ी यानी एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने जा रहे हैं. आयुष ने ईरानी कप 2024-25 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. वो अब तक 9 फर्स्ट-क्लास मैचों में 31.50 के औसत से 504 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं.

उन्होंने सबसे ज्यादा कहर विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया. इस 50-ओवर डोमेस्टिक टूर्नामेंट की 7 पारियों में उन्होंने 65.42 के शानदार औसत से 458 रन बना डाले थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 181 रन की पारी खेली, जिससे वो लिस्ट-ए क्रिकेट के वैश्विक इतिहास में सबसे कम उम्र में 150+ रन की पारी खेलने वाले क्रिकेटर बन गए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन, एमएस धोनी (कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें:

PBKS VS RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बन गए IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज; इस दिग्गज को पछाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *