IPL 2025 Closing Ceremony Date Time Performance Live Telecast Indian Army Operation Sindoor

Spread the love

IPL 2025 Closing Ceremony And Operation Sindoor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के लिए क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया है. आईपीएल 2025 के इस इवेंट की खास बात ये है कि इस बार क्लोजिंग सेरेमनी में बीसीसीआई की तरफ से भारतीय सेना को सम्मान दिया जाएगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये क्लोजिंग सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को ट्रिब्यूट देगी.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना को सम्मान

बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत साकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बता कि  आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सेना को सम्मानित किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को इस इवेंट के लिए इनविटेशन भेज दिया गया है.

कब और कहां होगी IPL की क्लोजिंग सेरेमनी?

आईपीएल 2025 का 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ही मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस इवेंट में मिलिट्री बैंड परफॉर्म कर सकते हैं. इसके साथ ही पॉपुलर सिंगर्स को भी परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जा सकता है, जिस तरह आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने परफॉर्मेंस दी थी. इसी तरह ही क्लोजिंग सेरेमनी में भी म्यूजिकल इवेंट कराया जा सकता है.

BCCI का भारतीय सेना को सम्मान

बीसीसीआई की तरफ से भारतीय सेना को सम्मान पहली बार नहीं दिया जा रहा है. साल 2019 में भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में मिलिट्री बैंड ने परफॉर्म किया था. वहीं उस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आर्म्ड फोर्सेस के पर्सनल वेलफेयर के लिए 20 करोड़ रुपये दिए थे. उस दौरान भारतीय सेना पर पुलवामा अटैक हुआ था, जिसमें 44 जवान शहीद हुए थे. तब भी बीसीसीआई ने उन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी.

यह भी पढ़ें

IPL Orange Cap लिस्ट में बड़ी उलटफेर, विराट कोहली ने मजबूत की दावेदारी, Purple Cap की भी रोमांचक लड़ाई; देखें कौन-कौन रेस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *