ipl 2025 can start from 15 may after india pakistan ceasefire agreement bcci meeting will be held today regarding reschedule playoffs dates venue

Spread the love

IPL 2025 Re-Schedule Dates, Venue: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रोके गए IPL 2025 टूर्नामेंट का आयोजन 15 मई से वापस शुरू हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को भी इसकी जानकारी दी गई है, जो अपने देश लौट चुके हैं. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कन्फर्म किया है कि आज महत्वपूर्ण मीटिंग होगी जिसमें वेन्यू सहित सभी पहलुओं पर पुनर्विचार किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया समेत सभी देशों के प्लेयर्स ने आईपीएल स्थगित होने के बाद भारत छोड़ दिया है, कोई अपने देश लौट चुका है तो कई घूमने के लिए अन्य देश में पहुंच गए हैं. टूर्नामेंट को स्थगित करने का भी बड़ा कारण भी विदेशी प्लेयर्स ही थे, क्योंकि वह इस तनाव की स्थिति में यहां नहीं रुकना चाहते थे. हालांकि अब जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो गया है, प्लेयर्स को बता दिया गया है कि टूर्नामेंट जल्द शुरू हो सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट कोडस्पोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईपीएल गुरुवार 15 मई से वापस शुरू हो सकता है, इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को दे दी गई है. इसको लेकर आज BCCI की एक महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है, जिसमें ईपीएल गवर्निंग काउंसिल, पदाधिकारी और अधिकारी स्थिति पर चर्चा करके अंतिम फैसला ले सकते हैं.

आज है BCCI की मीटिंग

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा, “युद्ध विराम के नए घटनाक्रम के साथ, बीसीसीआई, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, पदाधिकारी और अधिकारी कल (11 मई) स्थिति पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे. हम टूर्नामेंट के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे और इसे पूरा करने का सर्वोत्तम संभव तरीका तय करेंगे. संघर्ष के समय मूल रूप से तय किए गए आयोजन स्थलों सहित सभी पहलुओं पर पुनर्विचार किया जाएगा. जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.”

किस वेन्यू पर खेले जाएंगे IPL 2025 के बचे हुए मैच?

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के चेपॉक और हैदराबाद के रजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा सकता है.

IPL 2025 में अब कितने मैच बचे हुए हैं?

धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में रोका गया था, जिसके बाद ही आईपीएल स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया. अब खबर है कि ये मैच भी दोबारा खेला जाएगा, जब IPL 2025 का अयोजन शुरू होगा. इस मैच समेत लीग स्टेज के अभी 13 मैच बचे हुए हैं. कोई टीम नहीं है, जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया हो जबकि तीन टीमें (CSK, RR, SRH) इसकी दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.

अंक तालिका में 16-16 अंकों के साथ गुजरात (GT) और बेंगलुरु (RCB) क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर है. 15 अंकों के साथ पंजाब किंग्स तीसरे और 14 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है. दिल्ली (DC), कोलकाता (KKR) और लखनऊ (LSG) भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *