IPL 2025: कप्तान अजिंक्य रहाणे का फूटा गुस्सा, MI से मिली शर्मनाक हार के बाद इन्हे बताया हार का 'गुनहगार'

Spread the love

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2025:</strong> सोमवार को खेले गए IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. केकेआर हार के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर लुढ़क गई. इस मैच के हीरो अश्विनी कुमार ने 3 ओवरों 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, इसमें कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) का भी विकेट शामिल रहा.</p>
<p style="text-align: justify;">ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में सुनील नरेन (0) को शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया, इसके बाद दूसरे ओवर की पहली hi गेंद पर दीपक चाहर ने क्विंटन डिकॉक (1) को चलता किया. केकेआर ने पॉवरप्ले में 4 विकेट गवां दिए थे. खराब शुरुआत के बाद मिडिल आर्डर में भी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पूरी टीम 16.2 ओवरों में 116 रनों पर ऑल आउट हो गई. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फ्लॉप बल्लेबाजी को इस हार का कारण बताते हुए कहा कि हमारी टीम को तेजी से सीखना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>MI से हार के बाद क्या बोले KKR कप्तान रहाणे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा, "सामूहिक बल्लेबाज़ी विफलता, यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था. वानखेड़े की इस पिच पर 180-190 का स्कोर अच्छा होता. हमें उम्मीद थी कि इसमें अच्छा उछाल है. जब आप बाउंस के खिलाफ लड़ रहे होते हैं, तो हमने यही किया, आपको कभी-कभी इसका इस्तेमाल करना पड़ता है. वास्तव में हमारी टीम को बहुत तेज़ी से सीखना होगा. हमारे गेंदबाज़ सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे थे, लेकिन हमारा स्कोर ज्यादा नहीं था. हम लगातार विकेट खोते रहे. पावरप्ले में 4 खोने के बाद आगे बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो गया था. ऐसी स्थिति में आपको एक बल्लेबाज़ की ज़रूरत होती है जो अंत तक बल्लेबाजी करे और टिके रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">A different ‘Monday Blues’ for <a href=" 💙<a href=" register a convincing 8⃣-wicket victory over <a href=" and are up and away in <a href=" 👌💙<br /><br />Scorecard ▶ <a href=" href=" <a href="
&mdash; IndianPremierLeague (@IPL) <a href=" 31, 2025</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अंक तालिका में 10वें नंबर पर पहुंची KKR</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस से हारने के बाद अंक तालिका में 10वें स्थान पर आ गई है. उसने 3 में से 2 मैच हारे हैं, हालांकि ऐसा ही टूर्नामेंट की 5 टीमों के साथ है लेकिन उनमें से केकेआर का नेट रन रेट (-1.428) सबसे खराब है. मुंबई इंडियंस की ये पहली जीत थी, वह तालिका में छठे नंबर पर आ गई है. उसने भी 3 में से 2 मैच जीते हैं लेकिन केकेआर पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद उसका नेट रन रेट (+0.309) काफी अच्छा हो गया है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *