indw vs engw 1st t20 highlights india beats england by 97 runs smriti mandhana century deepti sharma radha yadav india vs england women

Spread the love

INDW vs ENGW T20 Match Highlights: भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 210 रन बना डाले थे, वहीं जवाब में इंग्लैंड की टीम 113 रनों पर सिमट गई. इस मैच में भारत के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 112 रनों की तूफानी शतकीय (Smriti Mandhana Century) पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में श्री चरणी, राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने कहर बरपाया.

टी20 सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बना डाले. कप्तान स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही तूफानी बैटिंग की और शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 77 रन बना डाले. स्मृति ताबड़तोड़ बैटिंग कर रही थीं, लेकिन शेफाली वर्मा सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गईं. स्मृति ने 62 गेंद में 112 रन बनाए, जिनमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. हरलीन देओल ने भी 23 गेंद में 43 रन बनाते हुए भारत का स्कोर 210 तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया.

इंग्लैंड को मिला था 211 का लक्ष्य

211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 9 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे. कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड टीम की सिर्फ 3 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू सकीं. कप्तान ब्रंट ने 66 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को 97 रनों की बड़ी हार से नहीं बचा पाईं.

भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट श्री चरणी ने लिए. उन्होंने 3.5 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए. दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए, वहीं अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:

अब कभी टीम इंडिया नहीं चाहेगी ऋषभ पंत लगाएं शतक, वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप

क्रिकेट के मैदान पर इन 5 दिग्गजों की हुई मौत, सभी को हार्ट अटैक; पाकिस्तान का खूंखार ऑलराउंडर भी लिस्ट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *