Indian origin south african cricketer keshav maharaj will captain against zimbabwe temba bavuma ruled out due to injury sa vs zim 1st test

Spread the love

India Origin Cricketer Keshav Maharaj To Captain South Africa Against Zimbabwe: साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच कल यानी 28 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मैच बुलावायो के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टेंबा बावुमा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका ने बावुमा की ही कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता था. हालांकि अब उनकी जगह भारतीय मूल के केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है.

टेंबा क्यों हो गए बाहर?

बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था. इसी दौरान बावुमा चोटिल हो गए थे. बावुमा के हैमस्ट्रिंग में खिचांव आ गया था. इसी वजह से बावुमा जिंबाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए.

भारतीय मूल के केशव महाराज को मिली कप्तानी

बावुमा की गैर-मौजूदगी में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी भारतीय मूल के केशव महाराज को दी गई है. केशव के पूर्वज भारत के रहने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केशव के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थे. वो साल 1874 में साउथ अफ्रीका चले गए थे. साउथ अफ्रीका के डरबन में जन्म होने के बाद भी, केशव अपने देश के जड़ों से जुड़े हुए हैं. वो भगवान हुनमान के भक्त हैं. केशव हर भारतीय की तरह भारत के सभी त्योहार मनाते हैं.

पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का किया एलान

बावुमा के अलावा एडन मार्करम, रायन रिकल्टन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन डी प्रिटोरियस और क्वेन मफाका का नाम शामिल है.

साउथ अफ्रीका प्लेइंग-11: टोनी डी जोर्जी, मैथ्यू ब्रीत्जके, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, लुआन डी प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), कोडी यूसुफ, क्वेन मफाका.

यह भी पढ़ें-  वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धूम-धड़ाका, टीम इंडिया को दिलाई बंपर जीत; इंग्लैंड को 6 विकेट से धोया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *