Indian Cricketers Reaction T20 World Cup 2024 Win: 29 जून 2024 की वह तारीख जब भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच डाला था. पिछले साल आज ही के दिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत हुई थी. टीम इंडिया ने 7 रनों की रोमांचक जीत दर्ज कर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में कई लोगों का योगदान रहा, जिनमें से विराट कोहली भी एक रहे जो पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे लेकिन फाइनल में आकर 76 रनों की दमदार पारी खेल डाली. अब उस ऐतिहासिक जीत को याद करके भारतीय क्रिकेटरों ने अजब-गजब प्रतिक्रियाएं दी हैं.
रोहित शर्मा ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वर्ल्ड कप जीतने की सभी यादों को शामिल किया गया. इनमें से एक तस्वीर में रोहित की आंखें नाम दिखीं. उन्होंने पूरी टीम इंडिया के जश्न में नाचने का भी वीडियो साझा किया. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने वह तस्वीर साझा की, जब पूरी टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाकर जीत का जश्न मनाया था. अक्षर पटेल ने भी साथी खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ कुछ खास क्षणों की तस्वीर साझा की.
भारत के लिए पिछले साल आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका था. उन्होंने कहा कि जब 2011 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता, तब वो सड़क पर जश्न मना रहे थे और अब भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना किसी आशीर्वाद से कम नहीं.
मैच में क्या-क्या हुआ
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए थे. विराट कोहली जो पूरे टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, उन्होंने फाइनल में 76 रनों का योगदान दिया. वहीं अक्षर पटेल के वो 47 रन भी बहुत खास रहे, क्योंकि यह पारी ऐसे समय में आई जब भारत सिर्फ 34 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका था.
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई दक्षिण अफ्रीका की हेनरिक क्लासेन ने जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी, जिन्होंने सिर्फ 27 गेंद में 52 रन जड़ दिए थे. इसी बीच एक ब्रेक आया, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम लय से भटक गई थी. अंत में सूर्यकुमार यादव द्वारा लिया गया डेविड मिलर का वह कैच भी अमर रहेगा, जिसने टीम इंडिया की 7 रनों से ऐतिहासिक जीत में बहुत बड़ा रोल निभाया.
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज पर 11 रेप केस, अब करियर खत्म! 18 साल की लड़की ने भी लगाए आरोप
Leave a Reply
Cancel reply