indian cricketer rinku singh to be appointed bsa officer just days after getting engaged to mp priya saroj

Spread the love

Rinku Singh Education Officer: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह सरकारी अफसर बनने जा रहे हैं. जी हां, सांसद प्रिया सरोज से सगाई के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश सरकार रिंकू सिंह को तोहफा देने वाली है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत रिंकू सिंह को बेसिक सिक्षा अधिकारी (BSA) बनाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स के लिए नई नीति लागू की थी. रिंकू सिंह को भी इसी नीति के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद दिया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने 8 जून को समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज से सगाई की है. लखनऊ में हुए सगाई समारोह में अखिलेश यादव और जया बच्चन समेत कई VIP गेस्ट पधारे थे.

आगे बढ़ गई है शादी की तारीख

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होने वाली थी. इस समय रिंकू सिंह भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में व्यस्त हैं, वहीं 18 नवंबर को होने वाली शादी की तारीख को फिलहाल किसी कारणवश आगे बढ़ा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शादी फरवरी 2026 में हो सकती है.

रिंकू सिंह को आखिरी बार IPL 2025 में प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था. पूरे सीजन में KKR के लिए उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 206 रन बनाए थे. पूरे IPL करियर पर नजर डालें तो रिंकू ने अब तक 59 मैचों में कुल 1,099 रन बनाए हैं. बता दें कि रिंकू भारत की टी20 का नियमित हिस्सा बने रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Jasprit Bumrah: सीरीज में बचे हैं 4 मैच, कब-कब खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? गौतम गंभीर ने कह दी बड़ी बात

IND vs ENG: अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीतना है दूसरा टेस्ट तो करने होंगे ये 3 काम, जानें क्या है जीत का फॉर्मूला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *