India vs England tour captain Ayush Mhatre U19 team announced before senior Shubman Gill and Jasprit Bumrah decision

Spread the love

India vs England Tour Captain: भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए (IND vs ENG) टीम के ऐलान का इंतजार काफी दिनों से हो रहा है. भारत की सीनियर क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली है. इनके साथ भारत की महिला क्रिकेट टीम और पुरुषों की अंडर-19 (IND vs ENG Under-19) टीम भी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज गुरुवार, 22 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम का ऐलान किया है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम का ऐलान होना बाकी है.

BCCI ने किसे बनाया कप्तान?

बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के लिए आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को टीम का कप्तान बनाया है. आयुष म्हात्रे इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. सीएसके (CSK) के लिए आईपीएल का ये सीजन ठीक नहीं रहा है, लेकिन आयुष म्हात्रे ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. वहीं अभिज्ञान कुंडु को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही अभिज्ञान विकेटकीपर भी हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: अलंकृत रापोल (विकेटकीपर), नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी और विकल्प तिवारी.

वैभव सूर्यवंशी को मिली टीम में जगह

भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) को भी जगह दी गई है. वैभव ने इस आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा. वैभव सूर्यवंशी ने इस आईपीएल में एक शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वैभव सबसे कम उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वैभव सूर्यवंशी ने केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था. इसके साथ वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. वैभव से आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों नें शतक लगाया था.

यह भी पढ़ें

मुंबई की शान से प्लेऑफ में एंट्री, पहले सूर्या ने धोया फिर बुमराह ने बरपाया कहर; दिल्ली को 59 रनों से रौंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *