india vs england pitch changes match course by day 3 know who will succeed batsman or bowler ind vs eng 1st test

Spread the love

IND vs ENG 1st Test Scorecard: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जा रहा है. हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की बारिश करते हुए सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन ऋषभ पंत ने शतक जरूर लगाया, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पूरी तरह भारतीय बैटिंग पर हावी हो गए थे. कुल मिलाकर अभी तक पहले टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि लीड्स की पिच तीसरा दिन आने तक अपना रंग बदल चुकी होती है.

मैच शुरू होने से पहले जब हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड की पिच सामने आई तो उस पर बड़ी-बड़ी घास मौजूद थी. हेडिंग्ली ग्राउंड के चीफ रिचर्ड रॉबिन्सन का कहना था कि शुरुआत में पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी, लेकिन उनकी भविष्यवाणी से उलट टॉस हारने के बावजूद टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए बढ़िया बैटिंग की थी. रॉबिन्सन का कहना था कि पिच पुरानी होने के बाद सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजी करना और आसान हो जाता है.

तीसरे दिन पिच बदलती है रंग

रिचर्ड रॉबिन्सन ने खुद खुलासा किया था कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आगे-आगे यह पिच इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ स्टाइल के लिए मददगार रहेगी. साथ ही यह पिच भारत के युवा बैटिंग लाइन-अप के लिए भी मददगार रह सकती है. शुरुआत में जहां तेज गेंदबाजों को स्विंग और अच्छा पेस मिलने की उम्मीद होती है, लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है वैसे-वैसे स्पिनर मैच पर अपनी पकड़ बना सकते हैं.

पहले टेस्ट मैच के हाल पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए शतक बनाया.

यह भी पढ़ें:

संन्यास की घोषणा लेते हुए इमोशनल हुआ दिग्गज, 16 करियर को अलविदा कहते हुए बोली बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *