india tour of england 2025 captain shubman gill on rohit sharma and virat kohli in press conference

Spread the love

India tour of England 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस दौरे पर टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद ये भारत की पहली टेस्ट सीरीज है. इससे पहले गुरुवार को कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर की प्रेस कांफ्रेंस हुई.

शुभमन गिल ने कप्तानी को लेकर कहा कि जब उन्हें पता चला था कि वो रोहित शर्मा के बाद नए टेस्ट कप्तान बनने वाले हैं तो बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा था. साथ में ये एक बड़ा चैलेंज भी है.” 

रोहित-विराट के ना होने पर गिल

इन दोनों दिग्गजों को लेकर कप्तान ने कहा कि, “दबाव तो हर दौरे पर ही होता है. जीत का दबाव होता है. दो ऐसे खिलाड़ी (विराट कोहली और रोहित शर्मा), जिन्होंने कई मैच भारत को जिताए हैं, बहुत मुश्किल होता है उनकी जगह भरना. कोई अलग दबाव नहीं है. सभी को पता है कि प्रेशर में कैसे जीतना है. हमारी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अच्छे कॉम्बिनेशन से जा रही है, हम उससे कॉंफिडेंट है.”

कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को लेकर कहा कि इंग्लैंड में सिर्फ ग्राउंड नहीं बल्कि मौसम भी मायने रखता है. 1000 रन बनाने के बाद भी जीत की गारंटी नहीं है, 20 विकेट लेने से ही जीत मिलेगी.

जसप्रीत बुमराह कौन से 3 टेस्ट खेलेंगे?

गिल ने प्लेइंग 11 को लेकर कहा कि इंग्लैंड में 10 दिनों का अभ्यास कैंप होगा, एक अभ्यास मैच खेलने के बाद भी हमारे पास बहस समय होगा. बैटिंग आर्डर उसी हिसाब से तय होगा.

बुमराह कौन से 3 टेस्ट खेलेंगे? इसको लेकर गिल ने कहा कि, “इसको लेकर हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है. ये सीरीज के अनुसार होगा.” इस दौरे पर पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाएगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *