India made Maruti e Vitara will Export to Japan soon know features and more details

Spread the love

Maruti e-Vitara Features: भारत में तैयार की जा रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, ई-विटारा (e-Vitara) अब सिर्फ भारतीय ग्राहकों तक सीमित नहीं रहेगी. खबर है कि इसे जापान जैसे विकसित बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा.

दरअसल, यह Suzuki का पहला ग्लोबल EV होगा जिसे भारत में बनाया जाएगा और दुनियाभर में भेजा जाएगा. मारुति की यह SUV सितंबर 2025 से पहले भारत में लॉन्च हो सकती है.

भारत से जापान भेजी जाएगी Maruti e-Vitara

यह चौथी भारतीय-निर्मित Suzuki कार होगी जिसे जापान में बेचा जाएगा. इससे पहले Fronx, Baleno और Jimny 5-Door को भी भारत से एक्सपोर्ट किया गया था. खास बात ये है कि जापान में Jimny की इतनी डिमांड है कि वहां इसका वेटिंग पीरियड दो साल तक है.

500 किमी तक की सिंगल चार्ज रेंज

e-Vitara में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे. इन बैटरियों के जरिए यह SUV एक बार चार्ज होने पर 500KM तक की रेंज देने में सक्षम होगी. यह रेंज भारत जैसे बाजारों में इसे एक बेहद किफायती और बेहतर EV बना सकती है.

e-Vitara वेरिएंट और कीमत की जानकारी

मारुति सुजुकी ई-विटारा को पांच वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनमें दो बैटरी पैक ऑप्शन शामिल होंगे. Sigma वेरिएंट 49kWh बैटरी पैक के साथ 18 लाख (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत पर आएगा, जबकि Delta वेरिएंट 49kWh बैटरी के साथ 19.5 लाख में मिलेगा. Zeta वेरिएंट को दो विकल्पों (49kWh बैटरी के साथ 21 लाख रुपये और 61kWh बैटरी के साथ 22.5 लाख रुपये ) में पेश किया जाएगा.  वहीं, Alpha वेरिएंट सबसे टॉप ट्रिम होगा, जो 61kWh बैटरी के साथ 24 लाख की अनुमानित कीमत पर उपलब्ध होगा. Zeta एकमात्र ऐसा वेरिएंट होगा जिसमें दोनों बैटरी ऑप्शन मिलेंगे.

e-Vitara टेक्नोलॉजी और फीचर्स

ई-विटारा को सेगमेंट की सबसे फ्यूचरिस्टिक EV कहा जा सकता है क्योंकि इसमें कई प्रीमियम और एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसके साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें इन्फिनिटी बाय हरमन का साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ड्राइव मोड्स जैसे ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्नो भी शामिल हैं. इसमें वन-पैडल ड्राइविंग और रीजन मोड जैसी एडवांस सुविधाएं भी दी गई हैं.

e-Vitara सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से e-Vitara में लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) मिलेगा, जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इसके अलावा, इसमें 7 एयरबैग्स, रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और पैदल यात्रियों के लिए AVAS अलार्म सिस्टम भी मिलेगा.

e-Vitara कलर ऑप्शन

ई-विटारा को कुल 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 6 सिंगल टोन और 4 डुअल टोन शामिल हैं. सिंगल टोन में नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और ऑपुलेंट रेड शामिल हैं. डुअल टोन ऑप्शन में ब्लैक रूफ और ए-पिलर के साथ आर्कटिक व्हाइट, लैंड ब्रीज़ ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑपुलेंट रेड शेड्स दिए जाएंगे.

ग्लोबल लॉन्च और वारंटी

ई-विटारा को न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों जैसे UK और नीदरलैंड्स में भी लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये है कि Suzuki इस इलेक्ट्रिक SUV पर 10 साल की वारंटी दे रही है, जो अब तक किसी भी Suzuki मॉडल पर नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें: Mahindra Bolero खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का पूरा हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *