Gautam Gambhir Visit Kamakhya Mandir: भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती आ खड़ी हुई है, दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार को मा कामाख्या मंदिर पहुंचे. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड (India Squad For England Tour) की घोषणा के चंद दिनों बाद गंभीर दर्शन करने पहुंचे हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो रही है.
कामाख्या मंदिर गुवाहाटी के नीलाचल हिल्स पर स्थित है और भारत की सबसे प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. गंभीर माथे पर लाल टीका और गले में लाल चुनरी के साथ दिखे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कोच गंभीर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. वह अभी बहुत पुरानी बात नहीं है जब कोच गंभीर के अंडर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी हार झेलनी पड़ी थी.
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
गौतम गंभीर की कोचिंग के अंडर अब तक भारत ने 3 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर पर 3-0 से हराकर चौंका दिया था. ऐसे में टीम इंडिया की WTC फाइनल में जाने की राह डगमगाने लगी थी. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
#WATCH | Assam: Head coach of Indian cricket team, Gautam Gambhir, visits and offers prayers at Maa Kamakhya Temple in Guwahati. pic.twitter.com/oyk9XoBNwy
— ANI (@ANI) May 26, 2025
अब शुभमन गिल के हाथों में है कमान
रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को मिल गई है, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड टूर के लिए टेस्ट टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है, वहीं हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और सरफराज खान भी टीम से ड्रॉप हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:
सौरव गांगुली के भाई के साथ हुआ बड़ा हादसा, जिस नाव में थे वो पलटी; बाल-बाल बचे
Leave a Reply
Cancel reply