india got 180 runs leed over england first innings birmingham test mohammed siraj 6 wickets akashdeep harry brook ind vs eng 2nd test score

Spread the love

IND vs ENG 2nd Test Scorecard: इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई है, जिससे भारतीय टीम को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने शतक लगाए, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और आकाशदीप ने भी जलवा बिखेरते हुए कुल 4 विकेट झटके. टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारत की ओर से दमदार गेंदबाजी हुई.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं थे, बावजूद इसके भारत को बॉलिंग में दमदार शुरुआत मिली. आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की आधी टीम 84 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. पिछले मैच के शतकवीर बेन डकेट को आकाशदीप ने खाता तक नहीं खोलने दिया, वहीं ऑली पोप भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. अभी जो रूट ने मोर्चा संभाला ही था कि सिराज ने उन्हें 22 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

 

 

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *