Independence Day 2025: Skoda, Tata से लेकर Maruti की इन कारों पर मिल रहे लाखों के डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Spread the love

2025 के फेस्टिव सीजन से पहले लगभग सभी बड़ी कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर अच्छे डिस्काउंट दे रही हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो अगस्त का महीना आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है. Stellantis Group ने अगस्त 2025 में अपनी Jeep और Citroën कारों पर खास Independence Special ऑफर्स पेश किए हैं.

Jeep Compass

Jeep Compass के 2024 मॉडल पर 2.95 लाख तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं, जिसमें 1.77 लाख का कंज्यूमर ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. Jeep Meridian के 2024 मॉडल पर 2.3 लाख तक की छूट है, जबकि 2025 यूनिट्स पर 80,000 तक का ऑफर दिया जा रहा है. Citroën गाड़ियों पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है – Citroën Basalt पर 2.8 लाख, Citroën C3 पर 1 लाख और Citroën C3 Aircross पर 1.15 लाख तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

Nissan Magnite 

  • Onam के खास मौके पर Nissan Magnite Turbo Edition पर कुल 1.03 लाख के ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें 15,000 का कंज्यूमर ऑफर, 55,000 का एक्सचेंज बोनस, 5,000 का स्पेशल ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. हालांकि, ये ऑफर्स सिर्फ चुनिंदा वेरिएंट्स पर लागू हैं, इसलिए डीलर से कन्फर्म करना जरूरी है.

Skoda और Volkswagen 

Skoda Kushaq और Slavia पर 2.3 लाख तक के पैकेज्ड बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसमें 1 लाख का लॉयल्टी बोनस, 40,000 की एक्सेसरीज और 90,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है. वहीं, Volkswagen की गाड़ियों में भी ऑफर्स मिल रहे हैं. Taigun और Virtus पर एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज स्कीम और लॉयल्टी ऑफर्स के तहत 80,000 तक की बचत हो सकती है.

Tata Motors – SUV और EV दोनों में ऑफर्स

Tata Motors अपनी SUV और EV गाड़ियों पर भी बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है. Tata Harrier Adventure+ और Safari Adventure+ पर 1 लाख की छूट है. Altroz Racer Edition (2024 मॉडल) पर 85,000 का कंज्यूमर ऑफर और एक्सचेंज बोनस है, जो डीलर के साथ सही नेगोशिएशन करने पर 1.75 लाख तक पहुंच सकता है. वहीं, Tata Curvv EV और Nexon EV पर 1 लाख तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JLR Recall: अमेरिका में 1.21 लाख से ज्यादा रेंज रोवर गाड़ियों को वापस बुलाएगी JLR, जानें क्या है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *