ind vs eng test series ravi shastri warns shubman gill and advice for him

Spread the love

Ravi Shastri Advice for Shubman Gill: शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान ये टेस्ट सीरीज बिलकुल भी आसान नहीं होगी, ये कहना है पूर्व क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच शुक्रवार, 20 जून से शुरू होगा. पिछले 18 सालों से टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अब इस दौरे के लिए रवि शास्त्री ने गिल एंड टीम को चेताया है और सलाह भी दी है.

ICC रिव्यू में रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि इस युवा कप्तान को सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक को निभाने के लिए धैर्य और संयम की जरुरत है. शास्त्री ने गिल को महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें अपना समय लेना चाहिए. यह आसान बिलकुल नहीं होने वाला है. उन्हें इंग्लैंड में टीम इंडिया की कमान संभालने का एक मुश्किल काम करने को कहा गया है.”

इंग्लैंड में शुभमन गिल ने इससे पहले कुल 3 टेस्ट खेले हैं. 6 पारियों में उनके नाम सिर्फ 88 रन हैं. उन्होंने कुल 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं, उनका एवरेज 35.06 का है.

इंग्लैंड की पिचें हमेशा अनुभवी प्लेयर्स की भी परीक्षा लेती है, देखना होगा कि बतौर कप्तान शुभमन गिल का करियर कैसे शुरू होता है, वो भी तब जब विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टीम में नहीं हैं. भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

शुभमन गिल के पास सीखने का अच्छा मौका है- रवि शास्त्री

शास्त्री का मानना है कि ये दौरा युवा खिलाड़ी के करियर में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है. उन्होंने कहा, “ये कभी आसान नहीं होता लेकिन मुझे लगता है कि वो यहां खेलकर अनुभव हासिल करेंगे और सीखेंगे. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में मैंने देखा कि वो शांत थे, संयमित थे. उनका स्वाभाव अच्छा है.”

शास्त्री ने आगे कहा, “वह एक व्यक्ति के रूप में परिपक्व हो गए हैं, उनके साथ कुछ युवा खिलाड़ी हैं, और मुझे लगता है कि जहां तक ​​शुभमन गिल की बात है तो यह सीखने का एक मौका है.”

कहां देखें भारत में लाइव क्रिकेट मैच

भारत बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार टॉस दोपहर 3 बजे होगा और 3:30 से मैच शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *