शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हार गई, जबकि दोनों परियों में टॉप आर्डर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर गेंदबाजी में भी कोई प्रभावित नहीं कर पाया, लेकिन अब मुश्किल ये हैं कि बुमराह भी सिर्फ 2 ही टेस्ट और खेलेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर भी कंफर्म कर चुके हैं कि वह इस दौरे में कुल 3 ही टेस्ट खेलेंगे. इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया है.
वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे, जिसमें से एक वह खेल चुके हैं. सीरीज शुरू होने से पहले ही बुमराह ने इस बात को बता दिया था, लेकिन अब गौतम गंभीर आधिकारिक तौर पर इसे बता चुके हैं. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए इस पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इसे दुनिया को बताने की क्या जरुरत थी कि वो कितने मैच खेलेंगे.
आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या कहा?
“बुमराह साब ने कहा कि मैं सिर्फ 3 ही टेस्ट खेलूंगा. लेकिन मैं ये सोच रहा हूँ कि क्या इतनी जरुरत थी ये बताने की, कि इसे दुनिया को क्यों बताया. क्या इसे गुप्त नहीं रखा जा सकता था. मत बताओ न, हम तो अपनी टीम का भी ऐलान नहीं करते. हम हम टॉस से पहले प्लेइंग 11 नहीं बताते तो ये बार बार ये बताना क्यों जरुरी है कि हम उन्हें (जसप्रीत बुमराह) 3 ही टेस्ट खिलाएंगे. उन्हें ये सोचने दो, आपका जो मन करे वो खेलो. बचे हुए 4 में से अब आप 2 ही मैच खेलोगे, ये तो अच्छी बात नहीं है न. अगर दूसरा टेस्ट भी आपने खेल लिया तो फिर तो आप सिर्फ 3 में से 1 ही मैच खेलोगे. मुझे नहीं पता कि आखिर भारत इसे दुनिया को क्यों बताना चाहता है, इसके पीछे क्या वजह हो सकती है?”
खबर है कि जसप्रीत बुमराह बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे, वह तीसरे और फिर सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलेंगे. पहले टेस्ट के बाद गंभीर ने पुष्टि की थी कि प्लान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, वह 3 ही टेस्ट खेलेंगे. पहले टेस्ट को देखें तो मुश्किल लगता है कि बुमराह के बिना भारत के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना पाएंगे.
दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. शुभमन गिल एंड टीम की निगाहें इतिहास रचने पर होगी. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
Leave a Reply
Cancel reply