India vs England Test Series 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड में अभ्यास कर रही है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगी, क्योंकि स्क्वाड में कई युवा प्लेयर्स हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ये भारत की पहली सीरीज है. सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने बड़ा दावा किया है और बताया है कि कौन सा भारतीय गेंदबाज इस दौरे में एक्स फैक्टर साबित होगा.
एक दशक से भी अधिक समय बाद ऐसा हो रहा है जब भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली या आर अश्विन में से कोई एक भी नहीं है. शुभमन गिल कप्तान हैं, ऋषभ पंत उपकप्तान हैं. टीम में कई युवा प्लेयर्स हैं तो कई सीनियर खिलाड़ी भी है. करुण नायर के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं, जिन्होंने डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन के आधार पर सालों बाद टीम में जगह बनाई. वह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट पारी (303) खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं.
ये गेंदबाज साबित होगा एक्स फैक्टर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने दावा किया है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर एक्स फैक्टर साबित होंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए मुश्किल परीक्षा भी होगी. हमने पहले चर्चा की थी कि कुलदीप यादव जैसा कोई गेंदबाज भारत के लिए 20 विकेट लेने वाले महत्वपूर्ण गेंदबाज बन सकता है.
कुलदीप के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच खेले हैं, जिनमें 24 पारियों में 56 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वह इससे पहले 6 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनमें 11 पारियों में वह 21 विकेट ले चुके हैं.
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल प्लेयर्स
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल
सीरीज के पांचों मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे.
- 20-24 जून (हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड)
- 2-6 जुलाई (एजबेस्टन स्टेडियम)
- 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
- 23-27 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान)
- 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल).
Leave a Reply
Cancel reply