ind vs eng test ben stokes on virat rohit ashwin absence

Spread the love

IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 20 जून से लीड्स के मैदान पर होने जा रहा है. सारीज के पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति को लेकर हो रही तमाम चर्चाओं पर एक बड़ा बयान दिया है.  शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबलें की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स ने साफ कहा कि इन तीन दिग्गजों के रिटायर होने से भारत के खिलाफ खेलना कहीं से भी आसान नहीं हो जाता है.

बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम भारतीय युवा टीम को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेन वाली है. भले ही कोहली, रोहित और अश्विन जैसे बड़े नाम अब इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इंग्लैंड जानता है कि भारत की युवा टीम भी किसी से कम नहीं है.

भारत के खिलाफ खेलना आसान नहीं

पहले टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स ने  मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस सीरीज को लेकर बहुत बातें हो रही हैं कि विराट,रोहित और अश्विन के न रहने से इंग्लैंड आसानी से जीत सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि भारतीय टीम के खिलाफ खेलना अब आसान हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट में और भी बहुत से टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.”

आप को बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी कुछ ही समय पहले सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.

स्टोक्स ने कहा कि जब इतने बड़े अनुभवी खिलाड़ी एक के बाद एक संन्यास लेते हैं तो कोई भी टीम कमजोर दिख सकती है, लेकिन भारत की बात अलग है क्योंकि वहां पर टैलेंट की कोई कमी नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “भले ही विराट, रोहित और अश्विन ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन आज के समय जो भी खि लाड़ी उनकी जगह आएगा हमारे लिए उनके खिलाफ खेलना उतना ही चुनौतीपूर्ण होगा. भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. हमने आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया हैं, इसलिए हमें पता है कि वहां के खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा है.”

जसप्रीत बुमराह को बताया बड़ा खतरा

स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी बताया कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हों सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड की टीम सिर्फ बुमराह पर ही फोकस नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा, “बुमराह जब गेंदबाजी करते हैं तो वो हर पिच पर विकेट ले सकते हैं और टीम के लिए असरदार साबित होते हैं. लेकिन क्रिकेट सिर्फ एक खिलाड़ी का नहीं बल्कि11 खिलाड़ियों का खेल है.हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे रहे है. किसी एक खिलाड़ी को टारगेट करना हमारी रणनीति नहीं है.भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों के खिलाफ खेलना उतना ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *