IND vs ENG Leeds Test Score Live: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल के सामने अनुभवी बेन स्टोक्स होंगे. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 3 बजे होगा. जो टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ये टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है. बतौर कप्तान शुभमन गिल को देखने के लिए सभी बेताब हैं. हालांकि ये आसान नहीं होगा लेकिन पहले टेस्ट को जीतकर टीम सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी.
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. बेन स्टोक्स समेत टीम में 4 तेज गेंदबाज और एक शोएब बशीर के रूप में स्पिनर है. टीम इंडिया टॉस के बाद प्लेइंग 11 लिस्ट जारी करेगी, देखना होगा कि क्या करुण नायर खेलेंगे? क्योंकि एक दिन पहले अभ्यास के दौरान उनके चोट लगने की खबर आई थी.
टॉस रहेगा महत्वपूर्ण
लीड्स में आज बारिश का अनुमान है, बादल छाए रहेंगे और इस कंडीशन में यहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी. बाउंस, सीम होगी तो बल्लेबाजों को मुश्किल होगी, हालांकि पिच क्यूरेटर भी बोल चुके हैं कि मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेगा ये बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाएगी. ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि वो नहीं चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज पहले दिन बल्लेबाजी करे.
भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड
टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम कुल 136 बार आमने-सामने हुई है. इसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. 35 बार टीम इंडिया और 51 बार इंग्लैंड जीती है. इंग्लैंड में भारत ने 9 टेस्ट जीते हैं और 36 हारे हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
Leave a Reply
Cancel reply