ind vs eng michael vaughan advices jofra archer not to return and play 2nd test

Spread the love

IND vs ENG Test Series : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने  चार साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर अब भी बहस बनी हुई है. भारत के खिलाफ 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले ही यह चर्चा सुर्खियों में है कि क्या जोफ्रा को भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं.

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन और ससेक्स के हेड कोच पॉल फारब्रेस जोफ्रा की टीम में वापसी करने के खिलाफ हैं. फिलहाल दोनों ही इसे जल्दबाजी मान रहे हैं. वॉन और पॉल का मानना है कि जोफ्रा को अभी  कुछ और वक्त दिया जाना चाहिए ताकि वह पूरी तरह से मैच खेलने के लिए फिट हो सकें.

माइकल वॉन ने कहा,“एक मैच से तय नहीं होती टेस्ट की तैयारी”

जोफ्रा आर्चर ने रविवार को डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप खेलकर अपनी वापसी का ऐलान किया था. जोफ्रा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए 18 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया था. यह उनका पहला फर्स्ट क्लास मैच था जो उन्होंने 2021 के बाद खेला है. इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने पहले ही यह घोषणा कर चुके थे कि अगर जोफ्रा काउंटी चैंपियनशिप का यह मुकाबला खेलते हैं, तो वह भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

हालांकि माइकल वॉन इस बात से बिलकुल सहमत नहीं हैं. बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा, “चार साल बाद लौटे खिलाड़ी को सिर्फ एक काउंटी मैच के प्रदर्शन के आधार पर सीधे टेस्ट टीम में शामिल करना बिलकुल सही फैसला नहीं है.माना डरहम के खिलाफ जोफ्रा ने बेहतरीन संतुलन के साथ गेंदबाजी की, लेकिन टेस्ट क्रिकेट का खेल काउंटी क्रिकेट से बिल्कुल अलग होता है,”

वॉन का मानना है कि आर्चर को अभी एक और चार दिवसीय मैच खेलने देना चाहिए ताकि वह बेहतर लय में लौट सकें और फिर इसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *