ind vs eng 2nd test weather edgbaston stadium birmingham forecast report on 2nd july

Spread the love

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. 0-1 से पिछड़ी हुई शुभमन गिल एंड टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी, हालंकि ये आसान नहीं होगा. भारत ने इस मैदान पर कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है. पहले दिन बारिश भी खेल खराब कर सकती है, ऐसे में टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जहां जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है. 2 जुलाई को बर्मिंघम का मौसम भी मैच के अनुकूल नहीं है, पहले दिन यहां बारिश होने की संभावना है. ऐसे में टॉस महत्वपूर्ण हो जाएगा और पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद रहेगी.

2 जुलाई को कैसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम

मौसम रिपोर्ट के अनुसार बुधवार, 2 जुलाई को बर्मिंघम में बारिश की संभावना है. लोकल समयनुसार मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा, टॉस 10:30 बजे है और इस समय भी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. 20 प्रतिशत बारिश की संभावना के बीच इस समय 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. पूरे दिन बादल आते जाते रहेंगे और खेल को रोकना भी पड़ सकता है. 

बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा मुश्किल तीसरे सेशन में हो सकती है, इस दौरान हवाएं 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की संभावना जताई गई है. शुभमन गिल या बेन स्टोक्स, जो भी टॉस जीतेंगे वो पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.

पहले दिन कैसा रहेगा एजबेस्टन स्टेडियम की पिच का मिजाज

पहले दिन बादल रहेंगे, बारिश की संभावना है. मौसम भी वहां ठंडा है, ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी मुश्किल होने वाली है. पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, पहले दिन स्पिनर्स के लिए ज्यादा कुछ नजर नहीं आ रहा. आउटफील्ड तेज रहेगा, जो बल्लेबाजों के पक्ष में जाएगा. अच्छी बाउंस देखने को मिलेगी.

कब शुरू होगा मैच, कहां देखें लाइव

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. भारतीय समयनुसार मैच 2 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले 3 बजे होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *