ind vs eng 2nd test team india probable playing 11 sai sudarshan shardul thakur out kuldeep yadav in Edgbaston Birmingham

Spread the love

India Playing 11 2nd Test: टीम इंडिया जीत के साथ इंग्लैंड दौरे का आगाज नहीं कर सकी. अंग्रेजों ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी. अब भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से बर्मिंघम एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. यहां जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन. 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार दूसरा टेस्ट मैच भी दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस दोपहर तीन बजे होगा. इस मैच को भी आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे है. ऐसे में अब टीम इंडिया हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. 

इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज 

आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया. सुदर्शन पहली पारी में जीरो पर आउट हुए तो दूसरी पारी में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सुदर्शन के अलावा करुण नायर भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. करीब आठ साल बाद टीम में वापसी करने वाले करुण नायर पहली पारी में शून्य पर आउट हुए तो दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह खतरे में है. 

कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका 

पिच और मौसम को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ उतर सकती है. रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिलने की संभावना है. सुंदर स्पिन बॉलिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं कुलदीप चाइनामैन स्पिनर हैं. 

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर/नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/वाशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *