IND vs ENG 2nd Test Score Live: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे दिन का खेल शुरू, राहुल-नायर क्रीज पर; क्या बारिश बनेगी आफत

Spread the love

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG 2nd Test Live:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा एजबेस्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. आज इस दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन है. भारत की तरफ से केएल राहुल और करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने दूसरी पारी में 13 ओवर खेल लिए हैं और टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत के पास इस मैच में 244 रनों की लीड हो गई है. अभी भारत के हाथ में 9 विकेट हैं, देखना होगा टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने कितना स्कोर खड़ा करती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>भारत की पहली पारी का स्कोर</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने एक विशाल लक्ष्य खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. रवींद्र जडेजा ने भी 137 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड की टीम 407 पर ऑल आउट</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की पारी ने स्कोर को 407 तक पहुंचा दिया. ब्रूक ने 234 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली. वहीं स्मिथ ने 207 गेंदों में 184 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट और आकाशदीप ने 4 विकेट लिए. सिराज और आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को चारों खाने चित्त कर दिया.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>भारत की 244 रनों की लीड</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के तक भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई. इंग्लैंड की पहली पारी के समाप्त होने के बाद भारत के पास 180 रनों की लीड थी. भारत ने दूसरी पारी में 64 रन और बना दिए हैं, जिसके बाद भारत की दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर 244 रनों की लीड हो गई है.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *