ind vs eng 2nd test playing 11 former indian captain says too dependent on jasprit bumrah should play kuldeep yadav in birmingham

Spread the love

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल एंड टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है, वहीं एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. भारत यहां आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बयान आया है, उन्होंने बताया कि दूसरे टेस्ट में हमें किस गेंदबाज को खिलाना चाहिए.

जसप्रीत बुमराह ने पहले ही बता दिया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के सिर्फ 3 ही मैच खेलेंगे. कोच गौतम गंभीर ने भी पुष्टि की थी कि प्लान में कोई बदलाव नहीं है, वह 3 ही टेस्ट खेलेंगे. जबकि हमने देखा कि पहले टेस्ट में सिर्फ बुमराह ही थे, जो कुछ हद तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना पाए थे. अगर वह न हों तो शायद भारतीय गेंदबाजी और बेअसर लगने लग जाएगी.

बुमराह पर अधिक निर्भर है

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “हम पहला टेस्ट हारे क्योंकि हमारी बैटिंग बिखर गई. खैर, अब हमें सही प्लेयर्स चुनने चाहिए, और गेंदबाजी परफेक्ट होनी चाहिए. टीम जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है. यह आसान नहीं है, आपको और भी अनुभवी गेंदबाजों की जरुरत है. उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए.”

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम की पिच सूखी रह सकती है और संभावना है कि यहां स्पिनर्स के लिए मदद रहेगी. ऐसे में कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो वह उनकी जगह आएंगे, लेकिन अगर वह खेलते हैं तो देखना होगा कि कौन बाहर बैठेगा.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग, गेंदबाजी और निचले क्रम के बल्लेबाजों का ढेर हो जाना, हार की बड़ी वजहें रही. इतिहास में पहली बार हुआ था जब कोई ऐसी टीम हारी थी, जिसने 5 शतक लगाए हों. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने सेंचुरी लगाई थी. ऋषभ पंत और केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतक जड़ा था. 

पहली पारी में भारत के आखिरी 7 विकेट 41 और दूसरी पारी में आखिरी 6 विकेट 31 रन के अंदर गिर गए थे. फील्डिंग का स्तर घटिया रहा, अकेले जायसवाल ने 4 कैच छोड़े. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर पहली पारी में कोई गेंदबाज दबाव नहीं बना पाया. 5 विकेट लेने वाले बुमराह भी दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए. इंग्लैंड ने उस मैच को 5 विकेट से जीत लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *