ind vs eng 1st test unwanted record registered in the name of the Indian cricket team after 3 century including shubman gill

Spread the love

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की लीड्स टेस्ट में शुरुआत अच्छी हुई है. पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़े. दूसरे दिन ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की. भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, लेकिन इसी के साथ टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

भारतीय टीम की एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़े, ऐसा बहुत कम देखना को मिला है. हालांकि इन शतकों के बाद भी भारतीय टीम 471 पर सिमट गई. इसका एक मुख्य कारण मौसम का बदलना था, क्योंकि इस दौरान बादल छा गए थे और हलकी बूंदा बांदी भी होने लगी थी. इसका फायदा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को मिला, गेंद स्विंग हो रही थी.

भारतीय टीम के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड

एक पारी में 3 शतक के बाद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पहले साउथ अफ्रीका के नाम था. साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में शतक जड़े थे, इसमें टीम का कुल स्कोर 475 था. हालांकि अब ये अनचाहा रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया है, जो 471 पर सिमट गई.

पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. जायसवाल ने 101 रनों की पारी में 1 छक्का और 16 चौके लगाए. शुभमन गिल ने 147 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 19 चौके शामिल हैं. ऋषभ पंत ने 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 134 रन बनाए.

41 रन पर गिरे 7 विकेट

शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की, गिल के आउट होने से पहले स्कोर 430/3 था. लेकिन अगले 7 विकेट मात्र 41 रन के अंदर गिर गए. चौथा विकेट गिल के रूप में गिरा, उन्हें शोएब बशीर ने कैच आउट कराया. जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट चटकाए. 1 विकेट ब्रायडन कार्स के नाम रहा. 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने ही सभी विकेट चटकाए, उन्होंने जो रुट को 10वीं बार आउट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *