ind vs eng 1st test sanjay manjrekar comment on virat kohli after kl rahul leave the off stump ball

Spread the love

IND vd ENG First Test : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनके खेल की कुछ पुरानी बातें अब भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में, हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन एक मामला सामने आया है. भारत और इंग्लैंड के पहले मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने बिना नाम लिए कोहली की बैटिंग को लेकर एक कमेंट कर दिया. संजय मांजरेकर ने केएल राहुल की एक गेंद छोड़ने की तकनीक पर बात करते हुए बिना नाम लिए विराट कोहली की कमजोरी की ओर इशारा कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर मांजरेकर को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है.

कोहली का पुराना ‘ऑफ स्टंप’ वाला मुद्दा फिर चर्चा में

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दौरान जब भारतीय टीम  का स्कोर 87 रन था, तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की एक ललचाने वाली गेंद को केएल राहुल ने ऑफ स्टंप के बाहर छोड़ दिया जिससे गेंद सीधे विकेटकीपर के पास गई और बल्लेबाज के लिए किसी तरह का खतरा नहीं बना. इसी पर कमेंट्री करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, “यह आपके सामने एक और उदाहरण है. राहुल की जगह अगर यहां कोई पूर्व बल्लेबाज होता, तो इस ललचाने वाली गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश जरूर करता और फिर मुश्किल में पड़ता, लेकिन ये दोनों बैटर (जायसवाल और राहुल) ऐसी कोई गलती नहीं कर रहे हैं.”

भले ही मांजरेकर ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन क्रिकेट फैंस ने समझ लिया कि उनका निशाना विराट कोहली की उस पुरानी कमजोरी पर था, जिसके चलते वह कई बार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदो को खेलते हुए आउट होते रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

मांजरेकर की टिप्पणी वायरल होते ही विराट कोहली के समर्थक उनके पक्ष में उतर आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने मांजरेकर को जमकर ट्रोल किया. कई यूजर्स ने मांजरेकर पर कोहली के नाम को बेवजह घसीटने का आरोप लगाया. वहीं कुछ यूजर्स मांजरेकर के समर्थन में भी बोलते नजर आए. उनका कहना था कि उन्होंने सिर्फ एक तकनीकी पहलू को उजागर किया है और किसी भी खिलाड़ी का अपमान नहीं किया है.

दिलचस्प बात तो यह रही कि कुछ ही देर बाद केएल राहुल वही गलती कर बैठे. उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ड्राइव लगाया और स्लिप में खड़े फील्डर को एक आसान सा कैच थमा बैठे. इससे मांजरेकर की बात को और बल मिला और बहस और तेज हो गई.

विराट कोहली ने एक महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है,लेकिन मैदान पर उनका प्रभाव और चर्चाएं अब भी जारी हैं. चाहे प्रदर्शन की तुलना हो या तकनीकी विश्लेषण, कोहली का नाम आज भी चर्चा में बना रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *