ind vs eng 1st test rishabh pant has been handed an official reprimand for breaching article 2.8 icc code of conduct

Spread the love

IND vs ENG 1st Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा. शानदार बल्लेबाजी के बावजूद उपकप्तान को आईसीसी ने फटकार लगाई है. पंत ने टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन किया था. आईसीसी ने उन्हें सजा भी दी है.

ICC ने अपने बयान में बताया कि, ऋषभ पंत ने खिलाड़ियों और सहायक कर्मियों के बने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 नियमों का उल्लंघन किया है. ये अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है. 

ऋषभ पंत को मिली ये सजा

पंत का ये 24 महीनों में पहला अपराध था, इसलिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. आपको बता दें कि लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक जोड़ना है. लेकिन पंत पर सिर्फ 1 डिमेरिट अंक जोड़ा गया है.

ऋषभ पंत ने क्या किया था?

इंग्लैंड की पहली पारी में जब बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब गेंद बदलने को लेकर उपकप्तान ऋषभ पंत अंपायर के साथ खड़े थे. ये 61वें ओवर की बात है, तब अंपायर ने बॉल को जांचने के बाद उसे बदलने से मना कर दिया जबकि पंत चाहते थे कि अंपायर एक बार फिर चेक करें और इसे बदले. अंपायर द्वारा मना किए जाने के बाद ऋषभ पंत ने जोर से गेंद को जमीन पर फेंक दिया, इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *