ind vs eng 1st test jasprit bumrah breaks wasim akram record most test wickets in sena countries

Spread the love

IND vs ENG 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली (4) को आउट किया. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की पारी संभली, बेन डकेट और ओली पोप ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. इसे भी बुमराह ने तोड़ा, उन्होंने डकेट (62) को बोल्ड किया. 

जसप्रीत बुमराह ने ही इंग्लैंड की पारी का तीसरा विकेट भी चटकाया, उन्होंने जो रुट (28) को टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार अपना शिकार बनाया. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. अभी वे भारत से 262 रन पीछे हैं.

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड

सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज अब जसप्रीत बुमराह हैं. पहले ये रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम था, जिसे शनिवार को बुमराह ने तोड़ दिया. सेना देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देश आते हैं.

जसप्रीत बुमराह के सेना देशों में 60 पारियों में 148 विकेट हो गए हैं. वसीम अकरम लिस्ट में पहले से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए, उन्होंने सेना देशों में खेली 55 पारियों में 146 विकेट चटकाए हैं. 141 विकेट के साथ लिस्ट में अनिल कुंबले तीसरे और 130 विकेट के साथ इशांत शर्मा चौथे नंबर पर हैं.

सेना देशों में जसप्रीत बुमराह के विकेट्स

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 38 
  • इंग्लैंड के खिलाफ- 40 
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ- 6 
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 64

ओली पोप ने जड़ा शतक

ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा है, वह अभी क्रीज पर मौजूद हैं और हैरी ब्रूक (0) के साथ तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे. दूसरे दिन आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह को चौथा विकेट भी मिल गया था, उन्होंने हैरी ब्रूक को आउट किया लेकिन ये नो बॉल थी और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया. इससे पहले भी भारतीय फील्डर्स ने 2 कैच छोड़े थे. 

आज तीसरे दिन लीड्स में बूंदा बांदी हो सकती है, ये भारत के पक्ष में जा सकता है. क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बल्लेबाजी मुश्किल हो जाएगी, सीम देखने को मिलेगा, गेंद स्विंग होगी. यही कारण था कि भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट 41 रन के अंदर गंवा दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *