ind vs eng 1st test had forgotten what my batting position says kl rahul in press conference

Spread the love

IND vs ENG 1st Test: केएल राहुल वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दोनों पारियों में सबसे मुश्किल समय में अच्छी बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (137) बनाए. दिन का खेल खत्म होने के बाद वह प्रेस कांफ्रेंस में आए, उन्होंने अपनी बैटिंग पोजीशन पर बात की और कुछ ऐसा कहा जो वायरल होने लगा.

हमने देखा है कि पिछले कई समय से केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन कन्फर्म नहीं रहा है, उनका क्रम बदलता रहा. हालांकि सबसे ज्यादा उन्होंने बतौर ओपनर ही खेला. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 137 रन बनाए.

केएल राहुल ने क्या कहा?

लीड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आए केएल राहुल ने कहा कि बीते कुछ सालों में वह भूल गए थे कि वह किस बल्लेबाजी क्रम में सहज महसूस करते हैं. उन्हें कभी पारी की शुरुआत करने तो कभी 3 और कभी 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. इससे सवाल बना कि क्या राहुल पहले अपने बल्लेबाजी क्रम को बदलते रहने से खुश नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसके बाद कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई वो मैंने निभाई. इससे राहुल को खुद को चैलेंज करने का मौका मिला. राहुल ने कहा कि, “पिछली कुछ सीरीज में बतौर ओपनर अपने रोल का आनंद उठा रहा हूं.”

केएल राहुल इससे पहले कई बार अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर बात कर चुके हैं, वह कहते आए हैं कि उन्हें बैटिंग पोजीशन से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता वो तो बस खेलना चाहते हैं फिर चाहे किसी भी पोजीशन पर हो. राहुल के टेस्ट करियर की बात करें तो 58 मैचों की 101 पारियों में उन्होंने 3257 रन बनाए हैं, इसमें 9 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

केएल राहुल ने किस पोजीशन पर कितने रन बनाए

101 पारियों में से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने बतौर ओपनर ही खेला. उन्होंने 85 बार भारत के लिए टेस्ट में ओपन किया, इसमें कुल 2982 रन बनाए. ओपन करते हुए उन्होंने 8 शतक जड़े और 7 बार डक आउट हुए. इसके आलावा उन्होंने 3 नंबर पर 7 बार, चौथे नंबर पर 2 और छठे नंबर पर 9 बार बल्लेबाजी की.

  • बतौर ओपनर- 85 पारियों में 2982 रन
  • तीसरे नंबर पर- 7 पारियों में 112 रन
  • चौथे नंबर पर- 2 पारियों में 86 रन 
  • छठे नंबर पर- 9 पारियों में 234 रन 

रोमांचक रहेगा इंडिया बनाम इंग्लैंड पांचवे दिन का खेल

आज, 24 जून को भारत बनाम इंग्लैंड लीड्स टेस्ट का आखिरी दिन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए और भारतीय टीम को 10 विकेट. राहुल ने इसको लेकर कहा कि ये दिलचस्प दिन होगा. ये किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह होगा. विकेट पहले की तुलना में मुश्किल नजर आ रहा है और हम जितना  होगा उतना दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *