ind vs eng 1st test day 5 weather report leeds headingley cricket ground today rain prediction

Spread the love

IND vs ENG 1st Test Day 5 Leeds Weather: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का आज पांचवा और निर्णायक दिन है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जीत के लिए 350 रन बनाने हैं और भारत को चाहिए कि वह पूरी टीम को आउट करे. लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में आज बारिश होने की पूरी संभावना है. जानिए तीनों सेशन में मौसम रिपोर्ट क्या है? पिच पर क्या असर पड़ेगा? और इसका किस टीम को फायदा होगा.

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे, इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शतक (106) और हैरी ब्रूक ने 99 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. दूसरी पारी में भारत के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े, जिसके सहारे भारत ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 का लक्ष्य मिला. पांचवे दिन का खेल जैक क्रॉली (12) और बेन डकेट (9) शुरू करेंगे, दोनों ने मिलकर पहली पारी में 21 रन बना लिए हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में आज कैसा रहेगा लीड्स का मौसम?

लीड्स में आज 24 जून को बारिश की संभावना है. बूंदाबांदी होने की संभावना है, मैच शुरू होने के दौरान बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है. हवाएं 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी. इसका सीधा फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिल सकता है, क्योंकि गेंद सीम के साथ अधिक स्विंग होगी. तीनों सेशन में तामपान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.

दूसरे और तीसरे सेशन में भी बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है. इन दोनों सेशन में हवाएं 24 से 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी. बारिश नहीं हुई तो भी बादल छाए रहने से भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल होगी, गेंद अधिक हरकत करेगी. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा इसका फायदा उठा सकते हैं.

बारिश नहीं हुई या बादल जल्दी छट जाएं तो इस स्थिति में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी, और भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है. भारत ने इस ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट 2002 में जीता था.

भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका

टीम इंडिया ने लीड्स में आखरी टेस्ट मैच 2002 में जीता था. इस मैदान पर 2018 से इंग्लैंड ने कोई टेस्ट हारना तो दूर ड्रा भी नहीं खेला है. बेन स्टोक्स चाहेंगे कि उनकी टीम यहां लगातार छठा मैच जीते. ये शुभमन गिल का बतौर कप्तान पहला टेस्ट है, वह भी इसे जीतकर यादगार और ऐतिहासिक बनाना चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *