IND vs ENG 1st Test Day 4 Live: भारत-इंग्लैंड मैच का चौथा दिन, राहुल-गिल दिखाएंगे कमाल या बारिश डालेगी खलल, देखें लाइव

Spread the love

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG 1st Test Day 4 Live Updates:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के पास इस खेल में 96 रनों की लीड है. भारत की दूसरी पारी में दो विकेट गिर चुके हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या रहा मैच का हाल?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 465 रन बना दिए. दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद भारत के पास 6 रनों की बढ़त रही. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए. अब दूसरी पारी में भारत के पास 96 रनों की लीड हो गई है. शुभमन गिल और केएल राहुल भारत के लिए चौथे दिन खेल की शुरुआत करेंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>लीड्स टेस्ट मैच में बारिश का खलल</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">भारत और इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मौसम के बदलते ही पिच का मिजाज बदल जाता है. मैच का पहला दिन बिना बारिश के गुजरा, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने मैच में खलल डाला. वहीं मैच के चौथे दिन भी बारिश की आशंका है, जिसके चलते टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">मैच में दूसरे दिन बारिश होने पर भारत के 41 रनों के अंदर ही 6 विकेट गिर गए थे. आज मैच के चौथे दिन टीम इंडिया पूरे दिन बल्लेबाजी करना चाहेगी. अगर मैच में बारिश होती है या बादल छाए रहते हैं तो लीड्स की तेज हवाएं इंग्लैंड के गेंदबाजों की मदद कर सकती हैं.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *