शहडोल जिले के धनपुरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने चलती बाइक में आग लगा दी और फिर कुछ देर रुक कर भाग गया। इस आगजनी में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुढ़ार की ओर आ रहा एक बाइक सवार जैसे ही टॉकीज रोड के पास पहुंचा, उसने बाइक को आग के हवाले कर दिया और खड़ा होकर तमाशा देखता रहा। युवक तब तक वहां खड़ा था, जब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक न हो गई। जब उसे इस बात की तसल्ली हो गई कि बाइक पूरी तरह जल गई है, तब वह वहां से चला गया।
घटना के समय वहां से गुजर रहे लोग डर गए
घटना के बाद डरे हुए लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने ऐसा क्यों किया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
बाइक पूरी तरह जली
Leave a Reply
Cancel reply