In Khajuri, two miscreants poured petrol on a young man and set him on fire, his hands and chest got burnt | खजूरी में दो बदमाशों ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हाथ और सीना झुलसा – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

खजूरी में एक युवक को जिंदा जलाने की कोशिश हुई। दो बदमाशों ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। आग से युवक के दोनों हाथ और सीना झुलस गए। उसे बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी प्रवीण और सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, रव

.

13 मई की रात 12 बजे, फिल्म देखकर घर लौटे छोटे भाई आशीष ने रवि को बताया कि रास्ते में सूरज ढाबे के पास प्रवीण और सौरभ मिले थे। शराब के नशे में धुत दोनों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और बाइक की चाबी छीन ली। भाई के साथ हुई मारपीट सुनते ही रवि रात में ही सूरज ढाबे के पास पहुंचा। यहां आरोपियों से विवाद हो गया।

आरोपी प्रवीण ने प्लास्टिक की बोतल में भरा पेट्रोल रवि पर डाल दिया और माचिस की जलती तीली फेंक दी। तीली गिरते ही आग लग गई। इससे रवि जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसने अपनी शर्ट उतारी। साथ आए भाई ने जैसे-तैसे आग बुझाई। तब तक रवि के दोनों हाथ और सीना झुलस चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल रवि के बयान दर्ज किए। जलने की वजह से वह हस्ताक्षर नहीं कर सका। इसलिए बयान की कॉपी पर अंगूठा लगाया।

बहाने से बुलाया, फिर आग लगाई जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पेट्रोल डालते ही रवि और उसका भाई दूर भाग गए थे। आरोपियों ने बातचीत के बहाने रवि को पास बुलाया। फरियादी-आरोपी दोस्त हैं, इसलिए रवि बात करने पास आ गया। रवि ने प्रवीण के भाई धरमु को फोन लगाया। तब तक आरोपियों ने आग लगा दी। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। दोनों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी है।

बेटे संग चेकअप कराने जा रही मां बाइक से गिरी, मौत

शाहजहांनाबाद में बाइक से गिरकर 56 साल की महिला की मौत हो गई। वह बेटे के साथ चेकअप कराने अस्पताल जा रही थी। महिला की पहचान मालती बत्री के रूप में हुई। जांच अधिकारी सर्वेश सिंह ने बताया- हादसा 6 मई का है। सत्यज्ञान नगर छोला निवासी मालती उस दिन बेटे के साथ बाइक पर बैठकर अस्पताल आ रही थीं। अस्पताल रोड से पहले तीन मोहरा के पास बाइक का संतुलन गड़बड़ाया। ​इससे मालती सिर के बल नीचे गिरीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 9 दिन चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *