In Bhopal, a father hanged himself from his child’s swing and died | भोपाल में बच्चे के झूले से पिता ने लगाया फंदा,मौत: ऐशबाग इलाके की घटना, पत्नी के साथ खाना खाने के बाद उठाया कदम – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

भोपाल के ऐशबाग में रहने वाले युवक ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे के लिए बनाए साड़ी के झूले से उसने फंदा तैयार किया था। इससे पहले उसने पत्नी के साथ बैठकर खाना खाया। पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा, पत्नी चाय बनाने गई, इसी बीच सुसाइड

.

पुलिस के मुताबिक आकाश गजानंद (29) निवासी गली नंबर चार ऐशबाग मजदूरी करता था। शुक्रवार रात करीब दस बजे घर लौटा था। देर रात पत्नी से खाना देने के लिए कहा। पत्नी से साथ बैठकर खाने के लिए कहा। पत्नी के साथ खाना खाया फिर पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा। पत्नी चाय बनाने के लिए गई। इसी बीच डेढ़ साल की बेटी के लिए बने साड़ी के झूले से फांसी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया।

पत्नी चाय लेकर पहुंची तो पति का शव फंदे पर झूलता हुआ देखा। पड़ोसियों की मदद से बॉडी को उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव पीएम के बाद शनिवार की दोपहर को परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *